क्या कोई और यूज कर रहा है आपका WhatsApp अकाउंट? तुरंत बता देगी ये ट्रिक, जानें कैसे
WhatsApp Tips and Tricks: अगर कोई और आपका व्हाट्सएप अकाउंट यूज करे तो यह आपकी प्राइवेसी के साथ समझौता हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप यह मालूम कर सकते हैं कि क्या कोई और आपका व्हाट्सएप अकाउंट यूज कर रहा है.
WhatsApp Account: व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और फाइल्स शेयर करने के लिए करते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सएप पर लोगों की पर्सनल चैट्स होती हैं. इसलिए अगर कोई और आपका व्हाट्सएप अकाउंट यूज करे तो यह आपकी प्राइवेसी के साथ समझौता हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप यह मालूम कर सकते हैं कि क्या कोई और आपका व्हाट्सएप अकाउंट यूज कर रहा है.
क्या कोई और यूज कर रहा है आपका WhatsApp अकाउंट?
व्हाट्सएप पर कंपैनियन मोड नाम का एक बहुत ही कमाल का फीचर मिलता है, जो लोगों को अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. यह फीचर यूजर के काम को आसान करने के लिए लाया गया है. लेकिन, अगर आपको लगता है कि कोई आपके मैसेज को पढ़ रहा है तो आप इस फीचर का यूज करके यह मालूम भी कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें - iPad और Mac के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद
फॉलो करें ये स्टेप्स
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
2. होमस्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
3. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा.
4. यहां आप Linked devices पर क्लिक कीजिए.
5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - Smart TV को साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
6. यहां आपको उन सारे डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट लिंक होगा.
7. साथ ही यहां से आप उन सभी डिवाइस से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉग आउट भी कर पाएंगे.