WhatsApp पर परेशान करने वालों को नानी याद दिला देगा ये टूल, जानें कैसे करें यूज
WhatsApp Useful Tool: कई बार व्हाट्सएप पर कुछ बार-बार मैसेज भेजकर परेशान कर देते हैं. ऐसे में उनको शांत करने का एक तरीका है कि आप उन्हें ब्लॉक कर दें. लेकिन, अगर आप उस व्यक्ति को बिना ब्लॉक किए चुप कराना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका है.
WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. पर्सनल से लेकर ऑफिस के लिए व्हाट्सऐप का यूज किया जाता है. लेकिन, फायदेमंद होने के साथ-साथ इस ऐप के कुछ नुकसान भी हैं. कई बार व्हाट्सएप पर कुछ बार-बार मैसेज भेजकर परेशान कर देते हैं. ऐसे में उनको शांत करने का एक तरीका है कि आप उन्हें ब्लॉक कर दें. कई लोग ऐसा करते हैं. लेकिन, अगर आप उस व्यक्ति को बिना ब्लॉक किए चुप कराना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका है. आप उस व्यक्ति को म्यूट कर सकते हैं. यह काफी आसान है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति को म्यूट करने के फायदे
1. अगर कोई व्यक्ति आपको लगातार मैसेज भेज रहा है जिससे आपको परेशानी हो रही है, तो आप उसे म्यूट कर सकते हैं. इससे वह व्यक्ति आपको मैसेज भेजेगा तो आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.
2. जब आप काम कर रहे हों या पढ़ाई कर रहे हों, तो लगातार नोटिफिकेशन से आपका ध्यान भंग हो सकता है. म्यूट करके आप ध्यान भंग होने को कम कर सकते हैं.
3. अगर आप बहुत सारे ग्रुप्स में जुड़े हैं और हर ग्रुप से नोटिफिकेशन आ रहे हैं, तो इससे आपकी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. म्यूट करके आप बैटरी बचा सकते हैं.
4. कई बार ग्रुप में ऐसे मैसेज और सूचनाएं आती हैं जो आपके लिए उपयोगी नहीं होती हैं. म्यूट करके आप इन अनावश्यक सूचनाओं से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें - महंगे से महंगे फोन को बर्बाद कर देगा स्क्रीनगार्ड, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, फिर मजे से घुमाएं उंगलियां
व्हाट्सएप पर किसी को म्यूट करने का तरीका
व्यक्तिगत चैट - किसी व्यक्ति को म्यूट करने के लिए पहले व्हाट्सएप खोलें. इसके बाद व्यक्ति के नाम पर देर तक टैप करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर की तरफ आए म्यूट ऑप्शन को सिलेक्ट करें. आप यह भी चुन सकते हैं कि आप उस व्यक्ति को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं, जैसे 8 घंटे, 1 सप्ताह या हमेशा के लिए.
ग्रुप चैट - किसी ग्रुप को म्यूट करने के लिए पहले पहले व्हाट्सएप खोलें. फिर उस ग्रुप पर देर तक टैप करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर की तरफ आए म्यूट ऑप्शन को सिलेक्ट करें. आप यह भी चुन सकते हैं कि आप उस व्यक्ति को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं, जैसे 8 घंटे, 1 सप्ताह या हमेशा के लिए.
यह भी पढ़ें - चार्जिंग केबल से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन! भूलकर भी न करें ये गलतियां