Apple कब लॉन्च करेगा iPhone का बजट मॉडल, कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, जानें डिटेल्स
iPhone SE 4 Launch: ऐप्पल 2025 की शुरुआत में अपना अगला किफायती iPhone लॉन्च कर सकता है. यह नया iPhone SE 4 होगा, जो डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के मामले में अपने पिछले मॉडल से काफी अलग होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
iPhone SE 4 Details: टेक जाइंट कंपनी Apple ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए आईफोन का सबसे लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone 16 सीरीज था. इस सीरीज के साथ लोगों को कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिले. लेकिन, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, जिसकी वजह से सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी जल्द ही iPhone का किफायती मॉडल लॉन्च कर सकती है. ईटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही एक बजट आईफोन लॉन्च कर सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
पिछले मॉडल से काफी
Apple 2025 की शुरुआत में अपना अगला किफायती iPhone लॉन्च कर सकता है. यह नया iPhone SE 4 होगा, जो डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के मामले में अपने पिछले मॉडल से काफी अलग होगा. ईटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए iPhone में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा होगा, जो पिछले मॉडल से काफी बेहतर होगा. इसके अलावा इस फोन में iPhone 14 की तरह फुल-स्क्रीन डिजाइन होगा, जिसमें होम बटन की जगह Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा.
यह भी पढ़ें - Google लाया कमाल का फीचर, Youtube वीडियो को किसी भी भाषा में देख पाएंगे यूजर, जानें कैसे
iPhone SE 4 स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.06 इंच की ओलैड डिस्प्ले हो सकती है. iPhone SE 4 में ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए यूएसबी-सी पोर्ट और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एक नया मल्टी-फंक्शन बटन भी हो सकता है, जो पुराने म्यूट बटन की जगह लेगा.
यह भी पढ़ें - Apple Watch 3 में मिल सकता है ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने वाला फीचर, बिना नेटवर्क के मैसेज की सुविधा
कितनी होगी कीमत?
iPhone SE 4 की कीमत भी अन्य मॉडल्स के मुकाबले कम होगी. इसकी कीमत लगभग $400 (लगभग 33,000 रुपये) हो सकती है. इसे 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.