Samsung जुलाई के दूसरे हफ्ते में होने वाले अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है. उम्मीद है कि इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 जैसे स्मार्टफोन्स के अलावा Samsung Galaxy Buds 3, Galaxy Buds 3 Pro ईयरबड्स, Galaxy Ring, Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अभी तक इस इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक हुए टीजर से पता चलता है कि ये इवेंट जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy Unpacked event


टेक्नोलॉजी के जानकार और टिप्सटर इवान ब्लास ने X पर एक ऑफिशियल सी दिखने वाली GIF पोस्ट की है, जिससे पता चलता है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को होगा. ये तारीख हालिया रिपोर्ट्स से मेल खाती है, जिनमें भी यही बताया गया था.  कुछ रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि ये इवेंट 10 जुलाई को पेरिस में होगा. पिछले साल ये इवेंट 26 जुलाई को हुआ था.



क्या-क्या लॉन्च हो सकता है?


- Samsung Galaxy Z Fold 6 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 1899.99 डॉलर (लगभग 1,58,700 रुपये) हो सकती है, जो कि 256GB वाले वेरिएंट के लिए है. ये Galaxy Z Fold 5 से $100 ज्यादा है.
- Samsung Galaxy Z Flip 6 की भारत में शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये और अमेरिका में 1099 डॉलर (लगभग 92,000 रुपये) हो सकती है, जो कि 256GB वाले वेरिएंट के लिए है. ये Galaxy Z Flip 5 से भी $100 ज्यादा महंगा हो सकता है.
- Samsung Galaxy Watch 7 (40mm) की कीमत 299 से 310 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) के बीच हो सकती है.
- वहीं, Samsung Galaxy Watch Ultra (40mm) की कीमत 699 से 710 अमेरिकी डॉलर (लगभग 58,400 रुपये से 59,300 रुपये) के बीच हो सकती है.


ये कीमतें लीक्स के मुताबिक हैं, इसको लेकर कोई पक्की खबर नहीं है. असल कीमत का पता जुलाई में होने वाले इवेंट में ही चलेगा, जब कंपनी खुद इन डिवाइसों को लॉन्च करेगी. अभी के लिए, इन कीमतों को पूरी तरह से सच ना मानें.