Instagram: आजकल ज्यादातर लोग मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं. यह एप्स चैट करने, ऑडियो-वीडियो शेयर करने, ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं. कभी-कभी गलती से यूजर्स किसी को गलत मैसेज भेज देते हैं. आजकल लगभग सभी मैसेजिंग एप भेजे गए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देते हैं. अब इंस्टाग्राम भी इसमें कोई अपवाद नहीं है. इंस्टग्राम अपने यूजर्स को एक निश्चित समय सीमा के अंदर डीएम के माध्यम से भेजे गए मैसेज को एडिट करने की अनुमति देता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायदा
ज्यादातर एप्स में भेजे गए मैसेज को एडिट किया जा सकता है. हालाँकि, सभी एप मैसेज के आस-पास कहीं न कहीं "Edited" का टैग लगाते हैं. इससे यह यह पता चल जाता है कि इस मैसेज को एडिट किया गया है. अगर हम यह आपको बताएं कि इंस्टाग्राम पर एक ऐसा तरीका है, जिससे यह पता नहीं चलता कि भेजे गए मैसेज को एडिट किया गया है तो आप क्या कहेंगे. 


आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर दिया जाने वाला यह कोई बिल्ट इन फीचर नहीं है. यह दो फीचर्स को मिलाकर तैयार किया गया एक वर्कअराउंड है. यह कैसे काम करता है. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं. 


कैसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले उस चैट विंडो पर जाएं जहां आपने इंस्टाग्राम पर किसी को गलत मैसेज भेजा है.
2. इसके बाद मैसेज पर टैप करें और देर तक प्रेस करें और फिर इसे कॉपी करें. इसे दोबारा रिपीट करें और फिर डिलीट कर दें.
3. इंस्टाग्राम यूजर्स को सूचित नहीं करता है कि मैसेज को व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह डिलीट कर दिया गया है.
4. इसके बाद मैसेज को फिर से चैट बॉक्स में पेस्ट करें. मैसेज में बदलाव करें और फिर से भेजे दें. 
5. इस तरह इस बात का कोई संकेत नहीं है जो यह बताएगा कि मैसेज को एडिट किया गया है या फिर से भेजा गया है, जब तक कि यूजर ने इसे आपके द्वारा डिलीट करने से पहले न देखा हो.
5. इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि इंस्टाग्राम उस समय सीमा को सीमित करता है जिसके अंतर्गत आप भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. अगर वह समय सीमा समाप्त हो गई है तो यह प्रोसेस आपके लिए काम नहीं करेगा.