Xiaomi साल की धमाकेदार शुरुआत करने जा रहा है. वो भारत सहित कई देशों में Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह फोन जर्मन ऑप्टिक्स कंपनी Leica द्वारा ट्यून किए गए कैमरों के साथ आता है. ऑफिशियल लॉन्च होने से पहले टिपस्टर ने कीमत का खुलासा कर दिया है. टिपस्टर सुधांशु अंबोरे ने इसकी ग्लोबल कीमत लीक कर दी है, जो कि टॉप-एंड स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,299 यूरो (लगभग 1,06,00 रुपये) होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 13 Pro Price In India


इसके अलावा टिपस्टर ने खुलासा किया कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में वैनिला Xiaomi 11 और अधिक किफायती Xiaomi 13 लाइट भी लॉन्च करेगी, इसकी कीमत करीब 999 यूरो (करीब 88,300 रुपये) और 499 यूरो (करीब 44,100 रुपये) होगी. जोनों फोन भारत में लॉन्च होंगे या नहीं. इसको लेकर कुछ नहीं बताया गया है. वहीं Xiaomi 13 Pro की कीमत कम हो सकती है. बता दें, चीन में यह काफी कम कीमत में उपलब्ध है.


चीन में Xiaomi 13 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (59 हजार रुपये) है. बाकी दो वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत क्रमश: CNY 5,399 (लगभग 64,000) और CNY 5,799 (लगभग 68,700 रुपये) है. फोन के टॉप एंड वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 6,299 (लगभग 74,600 रुपये) है.


बता दें, इस फोन की सीधी-सीधी टक्कर OnePlus 11 और Galaxy S23 से होने वाली है. OnePlus 11 की कीमत 59,999 रुपये है तो वहीं Galaxy S23 की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. Xiaomi 13 Pro की कीमत को भी दोनों फोन के बीच में रखी जाएगी. 


Xiaomi 13 Pro Specs


Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 50MP का इंच का Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. इस फ्लैगशिप फोन में मेटल और ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे फोन प्रीमियम लगेगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे