नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट निर्माता Xiaomi (शाओमी) ने शनिवार को अपने किफायती स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6ए की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके साथ ही कंपनी ने मी पॉवरबैंक 2आई और मीटीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट्स) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. गौरतलब यह है कि शाओमी ने इसी हफ्ते अपनी रेडमी 6 सीरीज़ के तीन हैंडसेट्स रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो को इसी साल सितंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. तीनों को पिछले हफ्ते ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी ने इसमें से रेडमी 6 और रेडमी 6ए के दाम बढ़ा दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कमजोर रुपये और बढ़ती लागत बढ़ी वजह 
श्याओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा, "मी के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है. इसलिए हम रेडमी 6, रेडमी 6ए, मी पॉवरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो) की कीमतें बढ़ा रहे हैं."



नई कीमतें इस तरह होंगी
अब रेडमी 6ए (2जीबी रैम और 16 जीबी रोम) की कीमत 600 रुपये बढ़कर 6,599 रुपये होगी, जबकि इसका 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होगी. कंपनी का एक और किफायती मॉडल रेडमी 6 (3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम) की कीमत अब 8,499 रुपये होगी. मी एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 और मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 49 की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये होगी. श्याओमी का 10,000 एमएएच के मी पॉवर बैंक 2आई ब्लैक कीमत 100 रुपये बढ़कर 899 रुपये हो गई है. 


रियलमी ने भी बढ़ाए थे दाम
इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपने दो लोकप्रिय किफायती हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ाई थी. कंपनी ने रियलमी सी1 की कीमत 1000 रुपये बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी तथा रियलमी 2 (3जीबी वेरिएंट) की कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दी थी.