Xiaomi Smart TV X Series India Launch Price Specs: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने स्मार्टफोन्स के साथ-साथ भारत में एक नई स्मार्ट टीवी सीरीज, Xiaomi Smart TV X Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कई डिस्प्ले ऑप्शन्स में टीवी उपलब्ध किये जा रहे हैं और सभी की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. इस सीरीज के टीवी में क्या स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Smart TV X Series Specifications) मिल रहे हैं, इनकी कीमत (Xiaomi Smart TV X Series Price in India) कितनी है और इन्हें कैसे खरीदा (Xiaomi Smart TV X Series Sale in India) जा सकता है, आइए सबकुछ जानते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर को सिनेमा हॉल बनाने आया Xiaomi का नया Smart TV!


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi Smart TV X Series में कुल मिलाकर तीन टीवी शामिल हैं जिनका दिसपल साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच है. ये सभी मॉडल्स एलईडी-बैकलिट एलसीडी पैनल, 60Hz के रिफ्रेश रेट और 3840 x 2160 पिक्सल के 4K रेसोल्यूशन के साथ आते हैं. इन टीवी की स्क्रीन HDR10, HLG और Dolby Vision जैसे कई एचडीआर स्टैन्डर्ड्स को सपोर्ट करती है और inमें 'विविड पिक्चर इंजन' नाम की कलर ट्यूनिंग की सुविधा भी है. 


Xiaomi Smart TV X Series के फीचर्स 


Xiaomi Smart TV X Series एक बेनाम SoC प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें क्वॉड-कोर ARM Cortex-A55 CPU और ARM Mali G52 MC1 GPU शामिल है. इसका चिपसेट 2GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस सीरीज के टीवी एंड्रॉयड टीवी 20 को बूट करते हैं और इनपर सभी टॉप स्ट्रीमिंग ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. Xiaomi Smart TV X Series प्ले स्टोर, रिमोट कंट्रोल से गूगल असिस्टेन्ट और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सपोर्ट से लैस हैं. इसमें 30W के स्पीकर, Dolby Audio का सपोर्ट, DTS: Virtual X और DTS-HD सपोर्ट दिया गया है. 


कनेक्टिविटी की बात करें तो ये टीवी डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एथरनेट, एवी, ऑप्टिकल पोर्ट और 3.55mm का हेडफोन जैक के साथ आता है. 


Xiaomi Smart TV X Series की कीमत 


जैसा कि आपको बताया, इस सीरीज में तीन टीवी शामिल हैं. Xiaomi Smart TV X Series 43-inch को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, Xiaomi Smart TV X Series 50-inch की कीमत 34,999 रुपये है और Xiaomi Smart TV X Series 55-inch को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इन स्मार्ट टीवी को एमआई की वेबसाइट, Mi Home, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रीटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. 


आपको बता दें कि Xiaomi Smart TV X Series के 50-इंच और 55-इंच वाले मॉडल्स को 14 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है लेकिन 43-इंच वाले मॉडल की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है.    


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.