नई दिल्ली: Xiaomi Mi 11 Ultra सस्ते में घर ले जाने का मौका है. Amazon पर ये फोन भारी छूट के साथ मिल रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर व नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है. फोन में 12GB रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. आइए जानते हैं की ये अब आप कितने सस्ते में ले सकते हैं. साथ ही जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और ऑफर्स
Mi 11 Ultra को Amazon पर 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. फोन को SBI कार्ड्स के साथ लेने पर 5000 रुपये तक छूट मिल जाएगी. हैंडसेट को 12 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है. Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ स्मार्टफोन लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन को 5,028 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी लेने का मौका है.


स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 6.81 इंच क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. जबकि पीक ब्राइटनेस 1700nits है. फोन एक सेकंडरी 1.1 इंच एमोलेड रियर डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रेजोल्यूशन 126×294 पिक्सल है.


ये भी पढ़ें, फोन खरीदने का बना रहे हैं मन लेकिन हैं काफी कन्फ्यूज, इस तरह सुलझ जाएगी आपकी उलझन


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए MI 11 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 586 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 586 टेलिफोटो लेंस हैं. फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 67 वाट फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है. हैंडसेट 10 वाट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है. बॉक्स में फोन के साथ 55 वाट वायर्ड चार्जर मिलता है.


बैटरी
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 67 वाट फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है. हैंडसेट 10 वाट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है. बॉक्स में फोन के साथ 55 वाट वायर्ड चार्जर मिलता है.