Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया धांसू टैबलेट, डिस्प्ले-प्रोसेसर सबकुछ है जबरदस्त, जानें फीचर्स
![Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया धांसू टैबलेट, डिस्प्ले-प्रोसेसर सबकुछ है जबरदस्त, जानें फीचर्स Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया धांसू टैबलेट, डिस्प्ले-प्रोसेसर सबकुछ है जबरदस्त, जानें फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/11/3586658-xiaomi-pad-7-1.jpg?itok=re7e5J0G)
Xiaomi Pad 7 Specifications: शाओमी ने भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi Pad 7 है. यह टैबलेट डिस्प्ले, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर के मामले में काफी जबरदस्त है. आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Xiaomi Pad 7 Price: शाओमी ने भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi Pad 7 है. यह टैबलेट डिस्प्ले, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर के मामले में काफी जबरदस्त है. कंपनी साथ में ही काम करने और क्रिएटिव चीजें बनाने में आसानी के लिए शाओमी फोकस कीबोर्ड और शाओमी फोकस पेन भी लॉन्च कर रही है. शाओमी के पैड 7 में नैनो-टेक्सचर ग्लास डिस्प्ले दी गई है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
भारत में Xiaomi Pad 7 की कीमत
शाओमी पैड 7 तीन मॉडल्स में उपलब्ध है. इसके पहले 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. दूसरे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. नैनो-टेक्सचर ग्लास डिस्प्ले के साथ आने वाले 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है. यह टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेज ग्रीन तीन कलर ऑप्शंस में आता है. यह टैबलेट 13 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और शाओमी के ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके अलावा शाओमी पैड 7 फोकस कीबोर्ड की कीमत 4,999 रुपये, शाओमी पैड 7 कवर की कीमत 1,499 रुपये, शाओमी पैड 7 फोकस पेन की कीमत 5,999 रुपये और शाओमी पैड 7 प्रो फोकस कीबोर्ड की कीमत 8,999 रुपये होगी. नैनो-टेक्सचर ग्लास डिस्प्ले के साथ आने वाला शाओमी पैड 7, शाओमी पैड 7 फोकस पेन और शाओमी पैड 7 प्रो फोकस कीबोर्ड अगले महीने यानी फरवरी से उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें - Instagram पर किसी को पता चले बिना पढ़ पाएंगे दूसरों के मैसेज, बस इस सेटिंग को कर दें ऑफ
Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी पैड 7 में 11.2 इंच का 3.2K क्रिस्टलरेस डिस्प्ले है, जिसमें 345 पीपीआई, 12-बिट्स कलर डेप्थ और डॉल्बी विजन सपोर्ट है, जो 68.7 बिलियन से भी ज्यादा कलर दिखा सकता है. टैबलेट में 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो है जो कि ओरिजनल कलर प्रो और AI एचडीआर एन्हांसमेंट के साथ है और इसके साथ डॉल्बी एटमोस और हाई-रेज ऑडियो से लैस क्वाड-स्पीकर सिस्टम भी है.
यह भी पढ़ें - भरभराकर से गिरे iPhone 16 के दाम, फटाफट कर लें बुक, हाथ से निकल न जाए ऑफर
बैटरी और प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो शाओम पैड 7 में क्वालकम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 एसओसी दिया गया है. टैबलेट में गेम टर्बो मोड है, जो कि शाओमी के मुताबिक विजुअल्स, रिफ्रेश रेट और बैटरी परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है. 144Hz एडप्टिवसिंक रिफ्रेश रेट को सात लेवल पर एडजस्ट किया जा सकता है. Xiaomi Pad 7 में 6.18mm की मेटल बॉडी है और इसका वजन 500g है. इसमें 8850mAh की बैटरी और 45W टर्बो चार्जिंग है. टैबलेट कई AI से चलने वाले फीचर्स के साथ आता है.