नई दिल्ली: पिछले साल चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने Poco F1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी अब इस स्मार्टफोन की कीमत में लगातार कटौती कर रही है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Poco Days Sale का आयोजन किया था. इस सेल में स्मार्टफोन पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा था. जानकारी के मुताबिक, अब इस फोन की कीमत में करीब 5000 रुपये तक की कटौती की गई है. इस कीमत पर यह फोन ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध है. इसको लेकर कंपनी ने अपने रिटेलर को सर्कुलर जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MI वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत अब 17999 रुपये है जो रॉस रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू में उपलब्ध है. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है जो रॉस रेड, ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और आर्मर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22999 रुपये है और यह भी ऊपर के चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.



सितंबर 2018 में जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था तब बेस वेरिएंट- 6GB RAM और 64GB इंटर्नल मेमोरी की कीमत 20999 रुपए थी. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23999 रुपए थी, वहीं 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28999 रुपए थी. हालांकि, यह स्मार्टफोन मल्टीमीडिया यूजर्स को निराश करता है क्योंकि, यह Widevine L1 DRM को सपोर्ट नहीं करता है, जिसकी वजह से Netflix, Amazon Prime Video और Google Play का HD वीडियो (720 पिक्सल से ज्यादा) आप नहीं देख पाएंगे. Poco F1 केवल Widevine L3 को सपोर्ट करता है. Widevine L3 केवल SD क्वालिटी को सपोर्ट करता है. Widevine के तीन स्टैंडर्ड- L1, L2, L3 हैं. Poco F1 सबसे कम स्टैंडर्ड Widevine L3 को सपोर्ट करता है.


यह कीमत तब की है जब इसे लॉन्च किया गया था.


Poco F1 में Qualcomm के स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही Adreno 630 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का भी इस्तेमाल हुआ है. 6.18 इंच फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है. आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. कैमरे के सेंसर में ब्यूटीफिकेशन फीचर का इस्तेमाल किया गया है. रियर में डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. रियर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हुआ है.



यह रियर प्राइमरी कैमरे में Sony IMX363 का इस्तेमाल हुआ है. रियर सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके सेंसर में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस फीचर का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही रियर टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल हुआ है. कैमरे को लेकर कहा गया है कि रियर टाइम में यह 206 सीन को कैप्चर कर सकता है.



पोको सीरीज भी MIUI इंटरफेस पर बेस्ड है. Poco F1 में Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में  एप ड्राउर एंड कस्टमाइजेशन की सुविधा है. एप को आप अपने तरीके से सुविधा के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. पोको सीरीज के प्रोडक्ट हेड की तरफ से कहा गया है कि हर तीन महीने में स्मार्टफोन अपडेट होगा.