Xiaomi फैन्स को जिसका इंतजार था, वो आने वाला है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वो 1 दिसंबर को होने वाले ईवेंट में Xiaomi 13 Series और MIUI 14 को लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्च के तुरंत बाद Xiaomi के CEO Lei Jun ने फोन के बारे में जानकारी शेयर की है. बताया गया है कि यह काफी पतला और पकड़ने में काफी आरामदायक होगा. फोन पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा. फोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा भी मिलने वाला है. आइए जानते हैं Xiaomi 13 के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Xiaomi 13 Design


Xiaomi के CEO Lei Jun ने वीबो पर बताया है कि Xiaomi 13 में बेजल्स काफी पतले होंगे. फोन के तीनों तरफ 1.6mm का बेजल है. सिर्फ चिन की तरफ 1.8mm बेजल है. फोन की चौड़ाई भी 71.5mm है. फोन में पंच होल कैमरा मिलेगा. डिजाइन देखकर लग रहा है कि यह काफी हैंडी और स्टाइलिश होगा. 


Xiaomi 13 होगा वॉटरप्रूफ


Xiaomi 13 वॉटर रजिस्टेंट होगा. सीरीज के सभी मॉडल्स को IP68 सर्टिफिकेशन मिल रहा है. यानी फोन 1 मीटर के अंदर पानी में आधे घंटे तक पड़ा हो, तब भी फोन का कुछ नहीं होगा. Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro संचालित स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा होंगे. अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोन में MIUI 14 लोडेड आएगा या नहीं. अगर नहीं आता है तो यह पहला फोन होगा, जिसमें MIUI 14 अपग्रेट मिलेगा.


Xiaomi 13 Expected Specs


Xiaomi 13 में 6.28-इंच का डिस्प्ले होगा. कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 13MP और 5MP का कैमरा होगा. फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकता है. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.