YouTube Music ने अपने 2024 रिकैप फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर को समय से पहले रिलीज किया गया है. इस साल यूट्यूब म्यूजिक ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम "Music Character" है. यूजर्स के लिए यह फीचर बहुत ही काम का साबित हो सकता है. यह फीचर यूजर्स की यूजर्स की सुनने की आदतों को एनालाइस करके उन्हें एक पर्सनलाइज्ड म्यूजिक पर्सोना प्रदान करता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है Music Character?
यह फीचर आपके साल भर के म्यूजिक सुनने के हिसाब से आपको एक कैटेगरी में डालता है. इस साल के रिकैप में कई नए फीचर्स हैं. अब आप वीडियो और ऑडियो पॉडकास्ट दोनों के लिए अपने सुनने के स्टैटिस्टिक्स देख सकते हैं. आप अपने Google Photos से तस्वीरें भी जोड़ सकते हैं और अपने पसंदीदा गानों के साथ एक पर्सनलाइज्ड फोटो एलबम बना सकते हैं.


कैसे देखें अपना 2024 रिकैप
1. सबसे पहले YouTube Music ऐप खोलें.
2. यहां आप स्पीड डायल सेक्शन में "2024 Recap is here" बैनर ढूंढें.
3. इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और "Your Recap" चुनें.
4. इसके बाद "Get your recap" पर टैप करें.
5. अब आप अपने स्टैट्स देख सकते हैं, जैसे कि "Music Character," "Top Tracks," और और भी बहुत कुछ.


यह भी पढ़ें - Airtel लाया यूजर्स के लिए तोहफा, फ्री में दे रहा Apple Music का सब्सक्रिप्शन


यूजर्स को सुविधा 
इस रिकैप को देखने के लिए आपको साल भर में कम से कम 10 घंटे म्यूजिक सुनना होगा. यह फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है और रिकैप स्टोरीज में ऑडियो प्लेबैक सिर्फ प्रीमियम मेंबर्स के लिए है. आप अपने रिकैप को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या इसे प्लेलिस्ट के रूप में सेव कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स को इन फीचर्स के लिए करना पड़ेगा इंतजार, जानें कब तक के लिए टाल रहा Apple