Zero Watt Bulb: जीरो वाट का बल्ब, जिसे हम रात में कम रोशनी के लिए इस्तेमाल करते हैं, असल में थोड़ी सी बिजली खर्च करता है. जब हम 'जीरो वाट' सुनते हैं तो लगता है कि यह बिल्कुल भी बिजली नहीं खाता, लेकिन ऐसा नहीं है. यह बहुत कम बिजली इस्तेमाल करता है, इतनी कम कि पुराने समय के मीटर इसे नाप भी नहीं पाते थे. इसलिए इसे जीरो वाट कहा जाने लगा. आज भी कई लोगों को लगता है कि जीरो वाट का बल्ब बिजली नहीं खाता है. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी खाता है बिजली?


असल में, ‘0-वाट’ बल्ब नाम का कोई बल्ब होता ही नहीं है. ये बल्ब थोड़ी सी बिजली तो जरूर खाते हैं, लगभग 12-15 वाट. अगर कोई चीज जल रही है, तो उसे जलने के लिए ऊर्जा चाहिए होती है, यानी बिजली. इसलिए, ‘0-वाट’ बल्ब का मतलब यह नहीं है कि ये बिल्कुल भी बिजली नहीं खाते. ये बस बहुत कम बिजली खाते हैं.


पुराने जमाने में सफल थे Zero Watt Bulb


बता दें, पुराने जमाने के मीटर, आज के जमाने के मीटर से कम संवेदनशील थे. वो 10 से 12 वाट को मापने में सक्षम नहीं थे और जब भी यह बल्ब जलता था तो मीटर के इंडिकेटर में जीरो ही दिखाता था. ऐसे में उस वक्त यह काफी पॉपुलर हुए. लेकिन आज के मीटर इसको डिटेक्ट कर लेते हैं. 


आज के जमाने में पॉपुलर हैं LED बल्ब


अगर आप आज भी जीरो वाट का बल्ब खरीदने जा रहे हैं तो बता दें, मार्केट में कई तरह के LED बल्ब आ चुके हैं. ये 15 वाट के जीरो वाट के बल्ब की तुलना में काफी कम बिजली खपत करते हैं. यह अब चलन में आ गए हैं.