Shiv Thakare नहीं बल्कि इस हसीना को मिला Khatron Ke Khiladi 13 का पहला टिकट-टू-फिनाले!
Khatron Ke Khiladi 13 Updates: खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ठाकरे नहीं बल्कि ऐश्वर्या शर्मा को टिकट-टू-फिनाले मिला है.
Shiv Thakare and Khatron Ke Khiladi 13: टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर बीते दिनों एक खबर वायरल हो रही थी कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने टिकट-टू-फिनाले जीत लिया है. लेकिन अब एक नया अपडेट सामने आया है कि शिव ठाकरे ने नहीं बल्कि गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो की पहली फाइनल कंटेस्टेंट बनी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा ने अर्चना गौतम और अरजित तनेजा को हराकर टिकट-टू-फिनाले जीता है.
शिव ठाकरे नहीं खतरों के खिलाड़ी के पहले फाइनलिस्ट!
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) को लेकर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट-टू-फिनाले जीतकर शो के आखिर तक अपनी जगह पक्की कर ली है. अब वह शो के फाइनल से पहले एलिमिनेट नहीं हो सकती हैं. वहीं फाइनल की रेस के लिए अभी भी अरजित तनेजा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रश्मीत कौर, डीनो जेम्स और नायरा बनर्जी के बीच मुकाबला जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी के दो कंटेस्टेंट यानी शीजान खान और सौंदुस पर एलिमिनेशन की गाज गिर गई है.
गुम है किसी के प्यार में की 'पाखी' हैं मजबूत खिलाड़ी!
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में पाखी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Tv Shows) इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में अपना दम दिखा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एक मजबूत खिलाड़ी की तरह उभरी हैं और उनके शो जीतने के चांस भी बहुत ही तगड़े हैं. बता दें, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग फिलहाल साउथ अफ्रीका में चल रही है. रोहित शेट्टी का शो 15 जुलाई से टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा.