Aishwarya Sharma on Leaving GHKKPM: `गुम है किसी के प्यार में` छोड़ने के बाद पाखी ने उगला सच, बताई शो से आउट होने की असली वजह
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein शो छोड़ने के बाद पाखी ने मीडिया से बात करते हुए शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है. पाखी का ये बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) टीवी सीरियल में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने शो छोड़ दिया है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट में इस बात का खुलासा किया. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को छोड़ा है. उसके बाद ऐसी खबरें आईं कि मेंटल हेल्थ पर इस रोल की वजह से असर पड़ रहा था. लेकिन इन सभी अटकलों के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने शो को बीच में ही छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है.
हो गई थी बोर
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के लेकर बात करते हुए कहा- 'ढाई साल से एक ही शो कर रही थी. आप एक ही चीज बार-बार करते हो तो उसकी आदत हो जाती है और आप बोर हो जाते हो. एक की रोल कितने साल तक निभाऊंगी. मैं दूसरी चीजों में हाथ आजमाना चाहती थी.मैं पता करनी चाहती थी कि मैं और क्या क्या कर सकती हूं.'
खतरों के खिलाड़ी में आएंगी नजर
इसके साथ ही ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि 'मैंने सोचा कि चलो थोड़ा आगे बढ़ते हैं और कुछ नया ट्राई करते हैं. इसके बाद 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में दिखूंगी. खबरों की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए मोटी फीस मिल रही है.'
जल्द रवाना होगी टीम
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' (KKK13) की शूटिंग करने के लिए कंटेस्टेंट मई के दूसरे हफ्ते रवाना हो जाएंगे. इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है. इस शो में अभी तक ऐश्वर्या शर्मा के अलावा शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फहीम, अर्जिन तनेजा, साउंडस मौफकीर, नायरा बनर्जी और शरद मल्होत्रा का आना कंफर्म हो गया है.