Big Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है.अपने शुरुआती एपिसोड से ही शो में कंटेस्टेंट फुल स्पीड से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस घर के अंदर दो गुट अभी से देखें जा सकते हैं. एक तरफ पूजा भट्ट है वहीं दूसरी तरफ बाकी कंटेस्टेंट. पिछले एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस के घर के अंदर एक टास्क हुआ था. उस दौरान मनीषा रानी और जद हदीद के बीच गलतफहमी पैदा हुई तो घरवालों ने आग में घी डालने का काम करना शुरु कर दिया. ऐसे में पूजा भट्ट मनीषा के बचाव में उतरी और दोनों के बीच पीस मेकर बन कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की. 
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा की निशाने पर आई पलक


ऐसे में पूजा ने पूरे मामले में पलक पुर्सवानी और जिया शंकर को मनीषा के साथ तुलना करने लगी. हमने ये भी कहते हुए पूजा को सुना कि मनीषा उन दोनों की तुलना में कहीं उपर हैं क्योंकि वह बिहार के एक छोटे शहर से थी और जिस तरह वो अपनी दोस्त बेबिका को समझाती है वो काबिले तारीफ है. इस दौरान पूजा और पलक के बीच कहासुनी होने लगी. पहल अपनी बात रखने की कोशश करती है लेकिन पूजा उन्हें बोलने नहीं देती. पूजा, पलक पर इतना ज्यादा भड़क जाती हैं कि वो कहती हैं वो खुद को मनीषा से बेहतर समझती है. पूजा यहीं नहीं रुकी वो बाहर जाकर अविनाश के सामने कहती हुई दिखाई देती हैं कि तुम उसके साथ इतने साल कैसे रह गए क्यों कि वो तो सुनना ही नहीं पसंदी करती हैं.



 


"आवाज ऊंची करके खुद का दबदबा साबित कर रहीं "



खैर, इससे ये तो साफ हो गया है कि पूजा भट्ट, पलक को बिल्कुल पसंद नहीं करती क्योंकि घर में शायद सिर्फ वहीं हैं जो पूजा को पलट कर जवाब देने की हिम्मत रखती हैं बाकि के घरवाले पूजा की हर बात में हां में हां मिलाते है. हालांकि कई बार पूजा को घर में डोमिनेटिंग बुलाया गया है लेकिन उनके मुंह पर किसी की भी कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं होती. ऐसे में पूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पूजा अपनी आवाज ऊंची करके खुद का दबदबा साबित करने की कोशिश कर रही है." बता दें पूजा की शो में एक सरप्राइज एंट्री थी. उन्हें 1.5 लाख बिग बॉस करेंसी दी गई थी.