Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. इस कॉमेडी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिनमें जेठालाल (Jethalal) बने दिलीप जोशी, चंपकलाल यानी बापूजी (Champaklal) बने अमित भट्ट और बबिता जी (Babita Ji) बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) मुख्य हैं. पिछले 15 सालों से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. आज इस टीवी सीरियल के मुख्य किरदारों में से एक अमित भट्ट (Amit Bhatt) से जुड़ा एक वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित भट्ट ने दिया था मेकर्स को आइडिया 


अमित भट्ट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से ही इसका हिस्सा हैं. रियल लाइफ में अमित भट्ट के घने काले बाल हैं लेकिन सीरियल में बापूजी के रोल में अमित भट्ट को गंजा दिखाया जाना था. कहते हैं अपने रोल में परफेक्शन लाने के लिए अमित भट्ट ने एक आइडिया सीरियल के मेकर्स को सुझाया था. अमित भट्ट ने सजेस्ट किया था कि रोल में परफेक्शन लाने के लिए वे असल में अपना सिर शेव करवा लेंगे. सभी लोगों को अमित का यह आईडिया पसंद आया बस फिर क्या था शूटिंग शुरू होते ही अमित हर दो तीन दिनों में अपना सिर शेव करवाने लगे. हालांकि, जल्द अमित को एक झटका लगा. 


डॉक्टर के पास जाना पड़ा 


आपको बता दें कि रोल में परफेक्शन लाने के लिए अमित ने एक दो बार नहीं बल्कि 283 बार अपने सिर को शेव किया था. इतनी बार सिर शेव करने के चलते अमित को गंभीर स्किन इन्फेक्शन हो गया था और उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा था. यहां डॉक्टरों ने अमित को सिर शेव ना करने की सख्त हिदायत दे डाली थी. कहते हैं इसके बाद ही सीरियल के मेकर्स ने अमित को गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया था.