Bigg Boss 16 Archana Gautam: बिग बॉस 16 में अपनी कॉमेडी, गुस्से और ड्रामा को लेकर पॉपुलर हुईं अर्चना गौतम (Archana Gautam) कभी अपने पापा से लड़कर मेरठ से मुंबई आई थीं. अर्चना गौतम (Archana Gautam Instagram) के पापा नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनें लेकिन आज किस्मत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां उनके करोड़ों फैंस हैं. यहां तक कि सलमान खान (Salman Khan) ने तो उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस 16 का मोस्ट एंटरटेनर कंटेस्टेंट तक बता दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पापा से लड़कर बनीं अर्चना एक्ट्रेस! 


अर्चना गौतम (Archana Gautam Photos) जिनके अंदाज के आज करोड़ों फैंस हैं, उनकी बचपन काफी मुश्किलों से बीता है. अर्चना (Archana Gautam Bigg Boss 16) ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि बेटी एक्ट्रेस बने और उनके पापा कम उम्र में शादी भी करा देना चाहते थे. अर्चना गौतम (Archana Gautam Net Worth) ने कहा, उनके करियर को लेकर माता-पिता के बीच अनबन रही है, क्योंकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह मुंबई आएं और यहां करियर बनाएं क्योंकि उनके पास किसी तरह का सपोर्ट नहीं था.  


अर्चना गौतम (Archana Gautam Movies) ने इंटरव्यू में अपनी करियर जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, वह कोशिश करना चाहती थीं, जिसमें उनकी मां ने साथ दिया. तब उनके पिता ने मां के सामने एक शर्त रखी या तो तुम अपने बच्चों के साथ रहो या उनके साथ. अर्चना ने कहा, तब मां ने उनका करियर चुना और वह दोनों फिर मुंबई चले आए. अर्चना (Archana Gautam South Movies) ने बताया, स्ट्रगल में उनकी मां हमेशा साथ रहीं.   



तो इसलिए बिग बॉस फिनाले पर फूट-फूटकर रोई थीं अर्चना!


अर्चना (Archana Gautam Upcoming Projects) ने इंटरव्यू में बताया, जब उन्होंने बिग बॉस में अपने मां-पापा को एक साथ देखा तो वह खूब इमोशनल हो गईं और रोने लग गई थीं. अर्चना ने आगे कहा, वहां उन्होंने खुद को जीतते हुए देखा और अपने आंसू रोक नहीं पाईं. अर्चना भले ही बिग बॉस 16 जीत नहीं सकीं लेकिन उन्हें शो के जरिए खूब पॉपुलैरिटी मिली है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे