Naagin 7: शिवनागिन बनने से Ayesha Singh का इंकार; पर Priyanka Chahar ने इशारों-इशारों में दे डाला हिंट!
Who is Shiv Naagin in Naagin 7: नागिन 6 बंद हुआ तो नागिन 7 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. प्रोमो सामने आ चुका है लेकिन बड़ा सवाल ये कि आखिर कौन बनेगी इस बार नागिन.
Naagin 7 Lead Actress: टीवी के पॉपुलर शो नागिन के सफल 6 सीजन के बाद अब सातवां सीजन नई कहानी के साथ तैयार है. प्रोमो भी सामने आ चुका है लेकिन सवाल ये है कि इस बार टीवी की कौन सी हसीना बनने वाली है नागिन. किसके हाथ लगेगी लॉटरी और कौन बन जाएगी इस बार शिव नागिन. दो टीवी एक्ट्रेस का नाम चर्चा में चल रहा था. कहा जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी या फिर आएशा सिंह (Ayesha Singh) इस बार नागिन का रोल अदा कर सकती है. लेकिन अब इसे अपडेट सामने आई है जिसके मुताबिक आएशा ये रोल नहीं करने वाली हैं.
आएशा सिंह ने खुद किया कन्फर्म
हाल ही में गुम है किसी के प्यार में का पहला सीजन ऑफ एयर हुआ है और नई कहानी और नई कास्ट के साथ नया सीजन शुरू किया गया है. लिहाजा शो में लीड रोल प्ले करने वालीं आएशा सिंह का नाम नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल माना जा रहा था. जैसे ही शो का पहला प्रोमो सामने आया तो लोगों ने कयास लगाए कि आएशा शो में एंट्री ले रही हैं. लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने ही इन खबरों को खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक वो नागिन 7 में नहीं हैं और ना ही इसे लेकर उन्हें अप्रोच किया गया है. वो भी नहीं जानतीं कि आखिर उन्हें लेकर ये खबर कहां से आई.
प्रियंका चाहर का नाम लगभग तय
वहीं इस रोल के लिए प्रियंका चाहर चौधरी के नाम का शोर भी खूब सुनाई दे रहा है. लेकिन जब एक्ट्रेस से इस लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ना तो साफ साफ इंकार किया और ना ही इजहार. उन्होंने बस इतना कहा कि अभी वो इसे लेकर कुछ कह नहीं सकतीं. ऐसे में साफ है कि बिन बोले ही प्रियंका ने शो में होने की बात को कुबूल कर लिया है.