Reality Show of Pakistan: बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी सीजन 2 के खत्म होने के बाद अब पाकिस्तान का रिएलिटी शो तमाशा चर्चाओं में छा गया है. बिग बॉस की तरह ही पाकिस्तान में भी एक रिएलिटी शो तैयार किया गया है, जिसे तमाशा नाम दिया गया है. बिग बॉस हाऊस की तरह ही पाकिस्तानी शो में तमाशा घर तैयार किया गया  है, जिसमें सितारे कुछ दिनों के लिए लॉक होंगे. और फिर नॉमिनेशन, एलिमिनेशन वाले प्रोसेस से गुजरते हुए कंटेस्टेंट जीत की तरफ बढ़ेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस की हूबहू कॉपी है तमाशा?


तमाशा (Tamasha Reality Show) रिएलिटी शो को पाकिस्तानी टेलीविजन का सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तमाशा, बिल्कुल बिग बॉस की थीम पर बना है. जिसमें कुछ सेलेब कंटेस्टेंट एक घर में लॉक होंगे, फिर ढेर सारे टास्क होंगे. आखिरी में एक विनर होगा जो प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी उठाएगा. बता दें, तमाशा का सीजन 2 हाल ही में शुरू हुआ है. 


कौन है पाकिस्तानी शो तमाशा का होस्ट?


बिग बॉस जिस तरह से सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं. वैसे ही पाकिस्तानी रिएलिटी शो तमाशा को पॉपुलर एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) होस्ट कर रहे हैं. तमाशा सीजन 2 की शुरुआत 14 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिसमें कई पॉपुलर पाकिस्तानी टीवी सेलेब्स ने हिस्सा लिया है. अली सिंकदर, अंबर खान, अदनान हुसैन, दानिश मकसूद, नेहा खान, जैनब रजा, राणा आसिफ, फैजान शेख, जुनैद नाजी, अरुबा मिर्जा, मिशेल  मुमताज, निदा फिरदौस, नताशा अली, ओमर शहजादा बतौर कंटेस्टेंट तमाशा सीजन 2 में नजर आ रहे हैं.


अगर आप बिग बॉस के हूबहू पाकिस्तानी वर्जन तमाशा को देखना चाहते हैं तो यह आप यूट्यूब चैनल ARY Digital पर देख सकते हैं. साथ ही साथ ARY Zap app पर शो के 24/7 अपडेट्स जान सकते हैं.  तमाशा का सीजन 2 अगस्त महीने की 6 तारीख से शुरू हुआ है.