Akanksha Puri BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आगाज हो चुका है. ग्रैंड प्रीमियर में एक एक कर कंटेस्टेंट को घर में कैद किया जा चुका है. इस कंटेस्टेंट में इस बार आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का नाम भी शामिल है. जी हां...भले ही फिल्मों या टीवी शो में आकांक्षा नजर ना आती हों लेकिन खबरों में बने रहना उन्हें अच्छे से आता है. लिहाजा वो काफी समय से सुर्खियो में हैं और अब बिग बॉस (Bigg Boss OTT 2) को लेकर वो चर्चा में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो में आते ही खुद को बता दिया सिंगल
अब तक आकांक्षा पुरी का रिलेशनशिप स्टेटस काफी कन्फ्यूजिंग रहा है. लोग काफी समय से समझ ही नहीं पा रहे कि वो सिंगर हैं या कमिटेड लेकिन अब खुद हसीना ने ही शो में आते ही ये साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह सिंगल हैं और सिर्फ अपने काम के साथ ही डेट कर रही हैं. यानि अब वो शो में आई हैं मीका सिंह से सारे रिश्ते खत्म करके. 



मीका दी वोहटी की बनी थीं विनर
वैसे सब जानते हैं कि कुछ महीनों पहले जब मीका सिंह ने स्वयंवर रचा था तो उसमें आकांक्षा पुरी ने हिस्सा लिया था और वो इस शो की विनर रही थीं यानि मीका सिंह ने आकांक्षा को ही अपना हमसफर चुना था. लेकिन दोनों ने शादी नहीं की बल्कि एक दूसरे को इन्होंने डेट ही किया और दोस्ती का रिश्ता ही रखा. बार-बार इनसे सवाल पूछा गया कि ये कब शादी कर रहे हैं लेकिन इन्होंने कभी इसे लेकर जवाब नहीं दिया. पर अब शो में आते ही उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वो सिंगल हैं. 


साइरस ब्रोचा भी बने शो का हिस्सा
इस बार मशहूर टीवी एंकर, थियेटर आर्टिस्ट और कॉमेडियन साइरस ब्रोचा ने भी शो में हिस्सा लिया है. जो स्टेज पर काफी मजेदार अंदाज में दिखे. लिहाजा उनके शो में भी काफी एक्टिव और एंटरटेनिंग रहने की पूरी उम्मीद है.