Dilljiet Kaur Marriage with Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी जिंदगी को एर और मौका देने के लिए तैयार है. पहली शादी सफल ना होने के बाद वो काफी तनाव से गुजरीं और कुछ समय के लिए ही सही लेकिन उनका प्यार से भरोसा उठ गया था लेकिन अब उनका दिल फिर से भरोसा करना सीख गया है और अब वो दूसरी बार दुल्हन बनने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. खबर है कि 18 मार्च को एनआरआई बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग वो शादी करने जा रही है जिसके बाद वो भी बेटे संग विदेश सेटल हो जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 बच्चों के पिता संग लेंगी सात फेरे
पिछले महीने ही दलजीत कौर ने रिवील किया था कि वो एक साल से रिलेशन में हैं और अब शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके होने वाले पति से उनकी मुलाकात दुबई में एक पार्टी में हुई थी जहां दोनों ने अपने-अपने बच्चों को लेकर ढेर सारी बातें की. लेकिन धीरे-धीरे एक दूसरे को वो पसंद करने लगे. दरअसल, निखिर दो बेटियों के पिता हैं, उनकी पत्नी उनसे अलग हो चुकी हैं और एक बेटी उन्हीं के साथ रहती हैं. 



वहीं बात करें दलजीत की तो उनका भी एक बेटा है. उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों के बीच रिश्ता खराब होने लगा. यहां तक कि इनके बीच विवाद ऐसा बढ़ा कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा और दलजीत ने शालिन पर घरेलू हिंसा और दहेज मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन फिर परिवार के कहने पर शिकायत वापस ली गई और फिर दोनों ने तलाक ने लिया. जिसके बाद बेटे की कस्टडी दलजीत को मिली थी. 


शादी के बाद विदेश में होंगी सेटल
ये भी सच है कि शादी के बाद दलजीत देश छोड़ने वाली हैं. क्योंकि वो पति निखिल के साथ केन्या सेटल हो जाएंगी. जहां निखिल नौकरी करते हैं इसके बाद वो लंदन में शिफ्ट हो जाएंगी. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे