Video: 90 के दशक की बात ही कुछ और थी. खासतौर से मनोरंजन के लिहाज ये दशक सबसे खास रहा. इसी दशक में रामानंद सागर लेकर आए रामायण (Ramayana) जिसे देखकर यूं लगा कि मानो साक्षात त्रेता युग के दर्शन हो गए. लोग इसमें किरदार निभाने वाले कलाकारों को सच का भगवान समझने लगे थे और ये सारी पुरानी यादें तब ताजा हो गईं जब शो में मां सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) उसी रूप में नजर आईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका ने शेयर की पोस्ट
दीपिका चिखलिया भले ही लाइमलाइट से थोड़ी दूरी बनाकर रखती हों लेकिन  सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहनेवालों के लिए स्पेशल पोस्ट भी शेयर करती है. अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें वो गेरुए रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं और भगवान राम की भक्ति कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- ‘मैं ये शेयर करना चाहती थी...ये वही साड़ी है जो लव कुश कांड के दौरान मैंने पहनी थी.’   



जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो इसे वायरल होते देर ना लगी. वहीं लोगों के जहन में पुरानी यादें भी ताजा हो उठी. एक यूजर ने इस पर कमेंट किया- ‘कितना सुंदर दृश्य है’. वहीं एक ने लिखा- ‘मां सीता जी को याद करो तो आप की ही सूरत आती है आंखों में’. वहीं एक यूजर ने तो लिख दिया-‘हम तो आप को ही भगवान मानते हैं”.


जल्द फिल्म में दिखेंगी दीपिका
खबर है कि दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों ने रामायण ने राम-सीता का किरदार निभाया था और अब प्रदीप गुप्ता की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. हालांकि ये प्रोजेक्ट क्या है और इसकी कहानी क्या होगी ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.   


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे