Kyunki saas Bhi Kabhi Bahu Thi Smriti Irani: क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ऐसा सीरियल रहा जिसने टीवी की परिभाषा और आम मानस की जिंदगी में उसके मायने बदल दिए. आज भी टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में एकता कपूर के शो ‘क्योंकि’ का नाम टॉप पर आता है. हाल ही जब शो ने अपने 23 साल पूरे किए तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इसे लेकर एक खास पोस्ट शेयर की और बताया कि उन्होंने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का कॉन्ट्रैक्ट ही फाड़ दिया था.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2000 में आया था शो 
स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि शुरुआत 2000 में हुई थी. ये एक पारिवारिक शो था जो खासतौर से सास-बहू के रिश्ते पर बना था. लिहाजा हर घर में इसकी पैठ बनना कोई मुश्किल काम नहीं था. क्योंकि के साथ भी वही हुआ, शो टीवी पर आया और छा गया. एकता ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि जब उन्होंने कंपनी शुरू भी नहीं की थी तब ही पंडित जर्नादन ने उन्हें देखकर भविष्यवाणी की थी कि उनकी खुद की कंपनी होगी. साथ ही उन्होंने तब ये भी बताया कि एकता अपने 25वें साल में ऐसा शो बनाएंगी जो उतना ही पॉपुलर होगा जितना कि ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ हुए. वो शो कोई और नहीं बल्कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ही था.    



उस वक्त सीरियल में एक अहम किरदार के लिए एकता कपूर ने स्मृति ईरानी का ऑडिशन टेप देखा और देखते ही कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया. दरअसल, वो कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने गुस्से में नहीं फाड़ा बल्कि उन्हें वो ऑडिशन इतना पसंद आया कि उन्होंने स्मृति को लीड रोल में ले लिया. 


इस शो ने बनाया स्मृति को स्टार
वहीं जहां ये शो एकता कपूर के लिए उनकी किस्मत की चाबी साबित हुआ तो वहीं स्मृति ईरानी को भी घर घर में तुलसी के रूप में फेमस करने का श्रेय भी इसी को जाता है.