Faisal Khan buys a mercedes : टीवी एक्टर फैजल खान ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. उनके पापा एक ऑटो ड्राइवर थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है. लेकिन फैजल के टैलेंट ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. कभी उनके पास खाने के किए खाना नहीं था, घुमने के लिए गाड़ी नहीं थी. मगर आज उनके पास सब कुछ है. हाल ही में फैजल खान ने एक मर्सिडीज गाड़ी खरीदी है. ये उनकी सपनों की कार थी और आज उन्होंने ये गाड़ी खरीद कर अपना सपना पूरा कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्श से अर्श तक की कहानी


एक्टर ने बताया कि 'मैं बहुत खुश हूं. मैं लंबे समय से ये कार लेना चाहता था और अब मैंने इसे  खरीद ली है. अपने सपने पूरे कर लिए हैं. मैं बहुत आभारी हूं. मुझे लगता है कि मैं खुद को यह लग्जरी देने के लायक हूं.'  इसके साथ ही एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का सफर दिखाया है. वीडियो में आप देखेंगे कि फैजल के पापा ऑटो चलाकर आते है तभी बगल में एक मर्सिडीज गाड़ी आकर रुकती है और उसमें से फैजल निकलते हैं और अपने माता पिता का हाथ पकड़कर गाड़ी में बिठाते है. ये वीडीयो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनहें बधाइयां दे रहे हैं. 


इस शो का रहे हिस्सा


बता दें फैजल खान ने कई डांस रियलिटी शो में काम किया है.  झलक दिखलाजा 8, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2, डांस के सुपरकिड्स  और डीआईडी डांस का टशन जैसे  रियलिटी शो का हिस्सा वो रह चुके हैं.