Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: `गुम है किसी के प्यार में` सई के रोल को देख भड़क उठे नेटिजेन्स, बोले- ये तो है डोरमैट, तुरंत छोड़ दे शो
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. इन सबके बीच अब नेटिजेन्स रोल को वीक बता रहे हैं और उसका कम्पेरिजन डोरमैट से कर रहे हैं.
Netizens call Sai Doormat: 'गुम है किसी के प्यार में' (hum Hai Kisikey Pyaar Meiin) विराट, सई और पाखी के चारों ओर स्टोरी कुछ इस तरह घूम रही है कि अब उसे देखकर नेटिजेन्स भी पक चुके हैं. इन तीनों किरदारों को लेकर स्टोरी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स मेकर्स लेकर आ रहे हैं कि कुछ भी फैंस को नया नहीं लगा रहा है. यहां तक कि अब नेटिजेन्स सई के किरदार को शो में देखकर उन्हें डोरमैट तक कह रहे हैं. इतना ही नहीं वो सई को सीरियल छोड़ने की सलाह भी दे रहे हैं. ऐसे में अब सई क्या करती हैं और उनका शो कौन सा मोड़ लेता है ये देखना दिलचस्प होगा.
इस वजह से नेटिजेन्स हो गए बोर
इस सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई चव्हाण हाउस सवी के साथ रहने के लिए आ जाती है. सई को सवी के साथ देखकर विराट और पाखी शॉक्ड हो जाते हैं. सई ने शो में ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सई को उसके और विराट के बेटे विनायक की कस्टडी नहीं मिली है. इसीलिए उसने चव्हाण निवास आने का फैसला किया. सई के इस फैसले को नेटिजेन्स वीक बता रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने सई का कम्पेरिजन डोरमैट से कर डाला.
दूसरे यूजर ने लिखा- 'सई के किरदार को देखकर मजा नहीं आ रहा. सई ने सैराट और गुम है को प्रोमो को डिलीट कर दिया है. ऐसे लग रहा है कि कुछ बुरा होने वाला है. उम्मीद है कि मैं गलत सोच रही हूं.
तीसरे यूजर ने लिखा- 'उम्मीद करती हूं कि शो के खत्म होने के बाद सई की आवाज वापस आ जाएगी और वो चैनल को कहेगी कि कितना पक्षपात दिखाया गया इस सीरियस में. कुछ अनप्रोफेशनल एक्टर्स की वजह से शो की पूरी स्टोरी की खराब कर दी गई.'
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं