Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: बिल्डिंग से कूदकर जान दे देगी `पाखी`? `सई` की इस डिमांड पर उठाएगी ये कदम
GHKKPM Twist: `गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. `सई` (Sai) की एक डिमांड के कारण `पाखी` (Pakhi) बिल्डिंग से कूद सकती हैं! क्या सई की डिमांड पाखी की मौत का कारण बनेगी..
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Pakhi Death: टॉप रेटेड टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) हर दिन एक नए ट्विस्ट के साथ आ रहा है और शायद यही वजह है कि शो की रेटिंग लगातार बरकरार है. बता दें कि शो में एक नया ट्विस्ट आ सकता है जिसने सभी फैंस को चौंका दिया है. ऐसा हो सकता है कि इस शो के एक अहम किरदार की जान चली जाए! अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां 'पाखी' (Pakhi) के किरदार की बात हो रही है. 'सई' (Sai) की एक डिमांड की वजह से 'पाखी' बिल्डिंग से कूद जाएंगी! क्या 'सई' बनेंगी 'पाखी' की मौत का कारण?
Sai ने Virat के सामने रखी ऐसी डिमांड
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में बहुत ड्रामा चल रहा है. आने वाले एपिसोड्स में 'सई' ने 'विराट' से यह डिमांड रखी है कि 'विनायक' उसे वापस मिल जाए और यह उसका हक है. इसपर 'पाखी' काफी इमोशनल हो जाती हैं कि ये वही 'वीनू' है जिसे उसने जन्म दिया था. जहां विराट इस दुविधा में है कि वो किसको सपोर्ट करे, पाखी अपनी जान देने की धमकी देने लगती हैं.
Sai की वजह से अपनी जान दे देगी Pakhi?
सई की डिमांड सुनकर पाखी काफी परेशान हो जाएगी और विराट को धमकी देगी कि वो अपनी जान दे देगी. सीरियल के एपिसोड के प्रीकैप में यह देखने को मिलेगा कि पाखी पहले विराट को अपनी जान देने की धमकी देती हैं और फिर बिल्डिंग से नीचे कूद जाती हैं. विराट को पाखी जमीन पर पड़ी नजर आती है और उसके सिर से खून निकलता दिखाई दे रहा है.
क्या सच में पाखी ने अपनी जान दे दी है या फिर यह सिर्फ विराट का एक बुरा सपना है? आने वाले एपिसोड में इस बात का खुलासा होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.