KBC 15 का पहला 1 करोड़ी सवाल आया सामने, कंटेस्टेंट ने क्विट किया शो, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में पहला एक करोड़ी सवाल पूछ लिया गया है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट के सामने 1 करोड़ का सवाल रखा, उसने हार मानते हुए शो क्विट कर दिया. आइए, यहां जानते हैं आखिर पहला 1 करोड़ी सवाल क्या था.
KBC 15 Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के पहले ही हफ्ते में 1 करोड़ी सवाल सामने आ गया है. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राहुल कुमार नेमा नाम के कंटेस्टेंट के सामने एक करोड़ का सवाल रखा था, जिसपर कंटेस्टेंट ने हार मान ली और शो क्विट करके 50 लाख घर लेकर गए. 1 करोड़ की प्राइज मनी के लिए चार ऑप्शन देते हुए सवाल था- इनमें किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?
सही जवाब नहीं होने पर कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो!
केबीसी 15 (KBC 15 Latest Episode) के पहले एक करोड़ी सवाल के ऑप्शन थे- A. श्री ज्योति बसु, B. श्री बीजू पटनायक, C. श्री वीरप्पा मोइली, D. श्री ईएमएस नंबूदरीपाद. एक करोड़ के सवाल का सही जवाब कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा को नहीं मालूम था. इसलिए उन्होंने खेल क्विट कर दिया लेकिन जाने से पहले उन्होंने पहला ऑप्शन श्री ज्योति बसु चुना. जबकि सही जवाब- तीसरा ऑप्शन श्री वीरप्पा मोइली है.
इन सवालों का जवाब देकर जीते 50 लाख
केबीसी लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत राहुल कुमार नेमा से हुई. 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद राहुल के सामने लेटेस्ट एपिसोड में पहला सवाल 6 लाख 40 हजार का रखा गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) ने हॉट सीट पर बैठे राहुल से पूछाा- राजा जनमेजय को महाभारत किसने सुनाई थी.
ऑप्शन- महर्षि वेद व्यास, ऋषि वैशम्पायन, नारद मुनि, संजय. सही जवाब- ऋषि वैशम्पायन.
12 लाख 50 हजार का सवाल- यूनेस्को की 2023 की एक रिपोर्ट दुनिया भर के स्कूल में इनमें से किस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करती है?
ऑप्शन- होमवर्क, स्कूल बैग, स्मार्टफोन, जंक फूड.
सही जवाब-स्मार्टफोन (इस सवाल के जवाब में कंटेस्टेंट दो लाइफलाइन इस्तेमाल करते हैं)
25 लाख का सवाल- किस बैरिस्टर का 1947 का प्रोजेक्ट डब्लूएच ऑर्डन की कविता पार्टिशन का विषय है?
ऑप्शन- सिरिल रैडक्लिफ, लॉर्ड कर्जन, विंस्टन चर्चिल, मोर्टिमर डूरंड.
सही जवाब- सिरिल रैडक्लिफ