Khatron Ke Khiladi 13 Confirm Contestant: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' (Khatron Ke Khiladi 13) को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. वो बेसब्री से इस शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते कई दिनों से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं और कई सितारों के नामों की चर्चा भी तेज थी.लेकिन कुछ दिन पहले जहां शिव ठाकरे का शो मे आना पक्का हुआ तो वहीं अब इस शो को दो और कंफर्म कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. जानिए ये दो और कंटेस्टेंट्स कौन हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कुंडली भाग्य' की इन दो हसीनाओं की एंट्री तय
'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) सीरियल की दो हसीनाओं की इस शो में एंट्री कंफर्म हो गई है. ये दो एक्ट्रेसेज अंजुम फकीह और रुही चतुर्वेदी हैं. अंजुम ने खुद शो में आने को लेकर कंफर्म किया. अंजुम ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं पहली बार अपने कंफर्ट जोन को छोड़कर रियलिटी शो में हिस्सा ले रही हूं. इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैं इस शो के जरिए अपनी मेंटल और फिजिकल क्षमताओं को टेस्ट करना चाहती हूं.'


 



 


बेहतरीन होगी जर्नी
वहीं इस शो की एक और कंटेस्टेंट रुही चतुर्वेदी ने कहा- 'मैं हमेशा से एंडवेंचरस गेम्स की फैन रही हूं. लेकिन डर भी है इसी वजह से मैं अभी तक ये नहीं कर पाई. लेकिन अब लगता है कि मुझे ये कर लेना चाहिए. ये बेहतरीन जर्नी होने वाली है. मैं अपना 100 परसेंट देने की पूरी कोशिश करूंगी.'


 



 


 


शिव ठाकरे भी हैं कंफर्म
इन दोनों के अलावा शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट शिव ठाकरे हैं. इस शो को लेकर शिव ठाकरे ने कहा था- 'इस शो से जुड़ना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. मैंने अपनी लाइफ में कई तरह के डर पर काबू पाया है और रोहित शेट्टी के गाइडलाइंस में खतरों का सामना करना के लिए तैयार हूं. ये मेरी लाइफ का एक बड़ा चांस है'.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का प्रीमियर 17 जुलाई से कलर्स चैनल पर होगा. इसके बाद हर वीकेंड पर रोहित शेट्टी खतरों का सामना करवाने आएंगे. 


 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |