Priyanka Choudhary के बाद `खतरों के खिलाड़ी` में इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री, नाम जानकर एक्साइटमेंट के मारे उछलेंगे फैंस!
Khatron Ke Khiladi 13: `खतरों के खिलाड़ी 13` में `बिग बॉस 16` के कई कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) के बाद एमसी स्टैन (MC Stan) भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो का हिस्सा बनेंगे.
Khatron Ke Khiladi 13 Contestants Name: कलर्स टीवी का पॉपुलर स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. स्टंट शो के फैंस जानना जानने को बेसब्र हैं कि इस बार कौन-कौन से नामी-गिरामी चेहरे एक्शन दिखाते नजर आने वाले हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' को लेकर ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि 'बिग बॉस 16' के कई कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो का हिस्सा होने वाले हैं.
प्रियंका-स्टैन बनेंगे खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा?
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' के कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के साथ-साथ एमसी स्टैन (MC Stan) को भी खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला है. हालांकि दोनों में से अभी तक किसी ने भी अपना जवाब नहीं दिया है. बता दें, प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary Movie) कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर इनदिनों बिजी चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एमसी स्टैन (MC Stan Songs) पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं.
एमसी स्टैन को मिल रही खूब पॉपुलैरिटी
बिग बॉस के बाद से एमसी स्टैन (MC Stan Bigg Boss) की पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा हुआ है. वहीं जिस तरह एमसी स्टैन (MC Stan Instagram) पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Show) के शो में शामिल हो सकते हैं. एमसी स्टैन (MC Stan and Abdu Rozik Fight) पहले अब्दु रोजिक के साथ लड़ाई, फिर मंडली टूटने और अब अपने ही कॉन्सर्ट में फैन से भिड़ने को लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हालांकि एमसी स्टैन (MC Stan Video) ने किसी भी मुद्दे पर अभी तक अपना पक्ष नहीं बताया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे