The Kapil Sharma Show Upcoming Episode: द कपिल शर्मा शो मे इस हफ्ते कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पहुंच रहे हैं अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा (satyaprem ki Katha) को प्रमोट करन के लिए. लिहाजा इस हफ्ते दर्शकों का मजा दुगना होने वाला है. वहीं शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुका है लेकिन लेटेस्ट प्रोमो में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर डरने के बजाय आप अपनी हंसी ही कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. मजा तब दुगना हो गया जब शो में अचानक पहुंच गई मोंजोलिका. फिर क्या हुआ चलिए दिखाते हैं आपको. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है जिसमे कियारा और कार्तिक साथ नजर आ रहे हैं. शो पर मस्ती का माहौल है तभी स्टेज पर एंट्री होती है मोजोलिका की. जिसे देखकर वाकई हर कोई डर जाता है लेकिन फिर अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि डर हंसी के ठहाकों में बदल जाता है. मोंजोलिका का भूत एक-एककर सभी के भीतर आता है और बस फिर तो समझिए भूतनी की ही हालत खराब हो जाती है. 



सत्यप्रेम की कथा को प्रमोट करते दिखेंगे कियारा-कार्तिक
भूलभुलैया 2 के बाद ये दूसरा मौका है जब कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन साथ नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज होने वाली है. जो एक रोमांटिक ड्रामा जोनर की फिल्म है. ये फिल्म 29 जून को थियेटर में रिलीज होगी.  



ऑफ एयर होने जा रहा कपिल शर्मा
वहीं द कपिल शर्मा शो की बात करें तो जल्द ही ये ऑफ एयर होने जा रहा है. शो की पूरी टीम यूएस दौरे पर जा रही है जहां उनके कई लाइव शो होने हैं लिहाजा कुछ समय के लिए शो में ब्रेक आएगा. हालांकि उससे पहले गदर 2 को प्रमोट करते हुए सनी और अमीषा भी शो में दिखेंगे. जिन्होंने एक दिन पहले ही इसकी शूटिंग की है. वहीं शो से लौटने के बाद फिर से कपिल शर्मा शो के नए सीजन का आगाज होगा.