India's Got Talent Season 10: सोशल मीडिया स्टार से बॉलीवुड हीरोइन का सफर तय करने वालीं कुशा कपिला (Kusha Kapila) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. कुशा कपिला की बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब कुशा कपिला (Kusha Kapila Movies) इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्म सुखी (Sukhee Movie) का प्रमोशन करने के लिए पहुंचने वाली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिएलिटी शो में दिखेगा सोशल मीडिया स्टार का जलवा!


शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और बादशाह (Badshah) के रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 10 के मंच पर कुशा कपिला पहुंच अपने सोशल मीडिया पंच से मंच पर रंग जमाती दिखाई देंगी. बता दें, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Sukhee) की अपकमिंग फिल्म सुखी में कुशा कपिला अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. सुखी में कुशा, शिल्पा की दोस्त का किरदार निभा रही हैं. 



कब रिलीज होगी शिल्पा और कुशा की फिल्म?


सुखी फिल्म (Sukhee Release Date) का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है. टीजर में कुशा और शिल्पा एक अनोखे अंदाज में सोफे पर बैठे बात करते नजर आ रहे हैं. कुशा-शिल्पा महिलाओं के सेल्फ केयर और खुद को प्राथमिकता पर रखने को लेकर बात करते हैं. साथ ही बताते हैं कि इस फिल्म वह किरदार निभा रहे हैं लेकिन फिल्म हर महिला की कहानी है. सुखी (Sukhee Cast) फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, कुशा कपिला, अमित साध, चैतन्य चौधरी, दिलनाज इरानी और किरण कुमार लीड रोल में हैं. 


कुशा कपिला की फिल्में


कुशा कपिला (Kusha Kapila Upcoming Movie) के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने कई सालों तक बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया है. फिर साल 2020 के बाद कुशा ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. कुशा ने घोस्ट स्टोरीज, प्लान ए प्लान बी, सेल्फी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ सुखी में नजर आने वाली हैं. साथ ही एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल स्टारर थैंक यू फॉर कमिंग में भी दिखाई देंगी.