Mahabharat Draupadi Pooja Sharma: महाभारत टीवी सीरीज में 'द्रौपदी' के किरदार से पूजा शर्मा ने घर-घर में पहचान बनाई है. एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने द्रौपदी के किरदार को इतनी खूबसूरती से पेश किया था कि आज भी लोग उनकी अदाकारी के दीवाने हैं. पूजा भले आज टीवी पर कम दिखाई दे रही हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. पूजा शर्मा जितनी सादी और सरल टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं, वह उससे कई ज्यादा ग्लैमरस रियल लाइफ में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा के ग्लैमरस लुक पर फैंस होते हैं लट्टू!


पूजा शर्मा (Pooja Sharma Instagram) इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. पूजा को अब तक हमने टीवी पर माइथलॉजिकल कैरेक्टर में देखा है लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आती हैं. पौराणिक किरदारों में नजर आने वाली एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें देख फैंस की सांसे थम जाती हैं. 



मॉडलिंग से एक्टिंग में रखा कदम! 


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो पूजा शर्मा (Pooja Sharma Mahabharat) ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर वह एक्टिंग इंडस्ट्री में आईं. पूजा ने साल 2006 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था, यहां वह विनर तो नहीं बनीं लेकिन टॉप 10 में अपनी जगह जरूर बना ले गई थीं. पूजा शर्मा को इस कॉम्पटिशन से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई. 


मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद पूजा (Pooja Sharma Tv Shows) ने टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया, यहां एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल्स किए लेकिन असल पहचान उन्हें द्रौपदी के किरदार ने दिलाई. पूजा शर्मा ने स्टार प्लस के महाभारत के बाद 'महाकाली: अंत ही आरंभ है' सीरियल में माता पार्वती और माता काली का किरदार निभायाथा. पूजा ने 'कर्म फल दाता शनि' सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.