Karan Kundrra Tejasswi Prakash Troll: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एक बार फिर अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. हाल में तेजस्वी और करण (Tejasswi and Karan) दोनों ही एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां करण कुंद्रा (Karan Kundrra Tv Shows) ने सरेआम तेजस्वी प्रकाश को किस कर दिया जिसके बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. लोगों का कहना है कि, कपल फेम के लिए कुछ भी कर रहा है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैपराजी के सामने करण ने तेजस्वी को किया किस...! 


नागिन 6 फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Tv Serial) और पॉपुलर टीवी  एक्टर करण कुंद्रा हाल में पिंकविला के एक इवेंट में शामिल हुए थे. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Video) जहां लाइट ब्लू और ब्लैक कलर की ड्रेस में सेक्सी दिख रही थीं. तो वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra Instagram) ब्लैक आउटफिट में काफी डैशिंग अंदाज दिखाते नजर आए. पैपराजी के सामने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Tejasswi Video) ने खूब सारे पोज दिए. इतना ही नहीं करण कुंद्रा ने तो तेजस्वी प्रकाश के गाल पर किस भी कर दिया. करण कुंद्रा को रोमांटिक होता देख, पैपराजी चिल्लाने लगे, कर दो कर दो एक बार और कर दो...  



करण कुंद्रा (Karan Kundrra Girlfriend) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash New Movie) का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करण-तेजस्वी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, इन्होंने यह ड्रामा रोड पर करना शुरू कर दिया है, लोग इसे क्यूट समझते हैं...यह तो अलग ही क्रिंजल लेवल पर जा रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, फेम के भूखे. यह दोनों हमेशा ही मुंह बनाते और किस करते दिखाई देते हैं...! 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे