Tv Shows: TRP के लिए हदें पार! इस पाकिस्तानी सीरियल में दिखाई नाबालिग की प्रेग्नेंसी, भड़के लोग
Pakistani Serial Mayi Re: पाकिस्तानी ड्रामा माई रे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है. सीरियल में एक नाबालिग लड़की की प्रेग्नेंसी का ट्रैक दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
Mayi Re Serial TROLLED: पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर सीरियल में टीआरपी के लिए हदों को पार कर दिया गया है. सीरियल (Pakistani Serial) माई रे में एक ऐसा ट्रैक दिखाया गया है, जिसके बाद आवाम भड़क गई है. जी हां...माई रे (Mayi Re Show) सीरियल में एक नाबालिग लड़की की प्रेग्नेंसी दिखा दी गई है, जिसके बाद दर्शक एक्टर्स से लेकर मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं.
माई रे सीरियल में प्रेग्नेंसी ट्रैक पर भड़की ऑडियंस
पाकिस्तानी सीरियल (Pakistani Tv Shows) माई रे की कहानी एक 15 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. लड़की को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हालातों के आगे हार मानते हुए कम उम्र में शादी करनी पड़ जाती है. सीरियल में ऐसे तो बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दे को उठाने का दावा किया जाता है. लेकिन माई रे (Mayi Re Troll) के लेटेस्ट ट्रैक में किसी तरह का सोशल इश्यू डिस्कस होता नहीं दिख रहा है.
15 साल की बच्ची को दिखाया प्रेग्नेंट!
माई रे (Mayi Re Actress Age) सीरियल में पहले 15 साल की बच्ची की शादी और अब उसकी प्रेग्नेंसी दिखाना लोगों को रास नहीं आ रहा है. कॉन्सेप्ट और ट्रैक से हटकर मेकर्स ने जो कहानी चलाई है उसपर लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा- माई रे की व्यूअरशिप इतनी ज्यादा है कि यहां एक ऐसी लड़की को दिखाया जा रहा है जो शादी में खुश है और प्रेग्नेंट है.
दूसरे यूजर ने लिखा- आपका दिमाग किस हद तक खत्म हो सकता है कि आप बाल विवाह को अच्छा दिखाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका मोटिव क्या है. तो वहीं कई ने शो को क्रिटिसाइज किया है और कहा- आज तक एक ऐसा एपिसोड नहीं दिखाया जहां, बताया हो कि बाल विवाह गलत है कितना घटिया सोच सकते हैं आप.