TV Actors: कसौटी जिंदगी 2 फेम एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री को कहा बाय-बाय! बोले- बहुत सोच समझकर...
Parth Samthaan Tv Shows: कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्टर पार्थ समथान ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक्टर का कहना है कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है.
Kasauti Zindagi Ki 2 Actor: कसौटी जिंदगी 2, कैसी ये यारियां जैसे सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने टीवी इंडस्ट्री को अब टाटा बाय-बाय कह दिया है. टीवी इंडस्ट्री में एक तगड़ी पॉपुलैरिटी बनाने से लेकर कंट्रोवर्सी में फंसने तक पार्थ ने हर उतार-चढ़ाव देखा है. लेकिन अब वह टीवी की दुनिया से निकलकर सिल्वर स्क्रीन की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहते हैं. टीवी इंडस्ट्री छोड़ने पर पार्थ समथान (Parth Samthaan Tv Shows) का कहना है कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोचने और समझने के बाद लिया है.
पार्थ समथान ने सोच-समझकर लिया फैसला!
पार्थ समथान (Parth Samthaan Instagram) ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बात की है. पार्थ का कहना है दूसरे मीडियम्स को एक्सप्लोर करने के लिए जो उन्होंने फैसला लिया, वह काफी साहस से भरा था. पार्थ ने साथ ही कहा- टीवी से दूर रहना और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और फिल्मों पर स्विच करना उनका सोचा-समझा फैसला है. बता दें, पार्थ समथान संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए क्टर खूब एक्साइटेड हैं.
टीवी में आने से पहले फिल्में करना चाहते थे पार्थ!
पार्थ (Parth Samthaan Movies) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा आता है कि आप पर कहीं ना कहीं क्रिएटिव स्पेस हावी हो जाती है और तब आपको अपने पैर पीछे खींचने की जरुरत होती है. ये आसान नहीं होता, क्योंकि आपको अपना कंफर्ट जोन छोड़ना होता है. और इसकी शुरुआत आपको ही करनी होती है. पार्थ ने साथ ही कहा, वह टीवी में आने से पहले, बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे. बता दें, एक्टर पार्थ अब तक कई टीवी शो और वेब शोज में नजर आ चुके हैं. जिसमें कैसी ये यारियां, कसौटी जिंदगी की, सोशल करेंसी, मैं हीरो बोल रहा हूं जैसे शोज शामिल हैं.