रामायण के लव-कुश बड़े होकर कर रहे ये काम, एक बना एक्टर एक कर रहा 9 से 5 की नौकरी
Ramayana Luv Kush: रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में लव-कुश (Luv Kush) का किरदार स्वप्निल जोशी और मयूरेश ने निभाया था जो सालों बाद बड़े होकर अपना अपना करियर बना चुके हैं.
लव कुश का बड़े होकर बदला लुक
आज भी रामानंद सागर की रामायण का जिक्र हो तो इसके कलाकार आंखों के सामने आ जात है. राम सीता से लेकर लव कुश तक.लव कुश का रोल निभाने वाले दोनों ही कलाकार आज काफी बड़े हो चुके हैं और अपने अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं.
35 सालों में बदले रामायण के लव कुश
लव का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था तो वहीं कुश का रोल मयूरेश नाम के चाइल्ड आर्टिस्ट ने. लेकिन आज इन्हें देख एक नजर में पहचानना मुश्किल हो जाता है. 35 सालों में इनका लुक पूरा बदल चुका है.
स्वप्निल जोशी बने थे लव
स्वप्निल जोशी का नाम तो आपने आज के दौर में भी खूब सुना होगा. स्वप्निल ने करियर के तौर पर एक्टिंग को ही चुना और वो आज भी एक्टिंग में ही सक्रिय हैं. रामायण के अलावा वो कई और भी सीरियल और फिल्मों में नजर आए. श्री कृष्णा से काफी फेम मिला था.
एक्टिंग में ही बनाया करियर
वहीं स्वप्निल जोशी मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं और मराठी सिनेमा का जाना माना नाम है. कॉमेडी सर्कस में भी उनका अलग रूप देखने को मिला था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया.
कंपनी के सीईओ हैं मयूरेश
वहीं स्वप्निल जोशी से इतर मयूरेश ने इस फील्ड को छोड़कर कंपनी में नौकरी की. आज वो विदेश में रहते हैं और बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर हैं. मयूरेश को लिखने का शौक है लिहाजा वो एक किताब भी लिख चुके हैं.