Aslam Khan Ramayana: रामानंद सागर की रामायण सबसे चर्चित पौराणिक सीरियल रहा है जिसे खूब पसंद किया गया. ना सिर्फ 90 के दशक में ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना बल्कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान जब इसका प्रसारण फिर से किया गया तो इसने रिकॉर्ड बना दिया. रामायण सीरियल (Ramayana Serial) से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं और आज हम उन्हीं में से एक का जिक्र करने जा रहे हैं. बात होगी शो के कलाकार असलम खान (Aslam Khan) की जिन्होंने अकेले इस शो में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 11 अलग-अलग किरदार निभाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असलम खान ने निभाए थे ये 11 किरदार
अभिनेता असलम खान रामायण सीरियल का अहम हिस्सा रहे क्योंकि उन्हें जो रोल मिला उसे उन्होंने बखूबी निभाया. वैसे दिलचस्प बात ये है कि शो में वो एक-दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 11 अलग-अलग रोल में दिखे. जिनमें राक्षस से लेकर ऋषि मुनि तक का किरदार शामिल है. जिस भी रोल में रामानंद सागर ने उन्हें फिट पाया उन्हें वहीं किरदार दे दिया. कभी केवट कभी सेनापति तो कभी रावण के सभा के सदस्य के रूप में असलम खान कई सीरियल्स में नजर आए  


इन शोज में भी किया काम 
रामायण ही नहीं बल्कि असलम खान अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाएं जैसे सीरियल भी किए और खूब काम करते रहे लेकिन 2002 के बाद ना जाने क्या हुआ कि वो शो बिज की दुनिया से पूरी तरह दूर हो गए. दरअसल, उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया था. उन्होंने कोशिश तो खूब की फिर से काम ढूंढने की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने बिजनेस करने का फैसला लिया फिलहाल वो बिजनेस नहीं बल्कि नौकरी कर रहे हैं और एक्टिंग की दुनिया से वो पूरी तरह दूर हैं लेकिन जब तक वो रहे अपने किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाते रहे.   


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|