Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी के लिए दिशा वकानी ने रखी थीं ये शर्त, जानें क्या डिमांड की थी?
Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, इसके बाद से उन्होंने कमबैक नहीं किया. शो में वापसी के लिए दिशा ने कई शर्तें रखीं थीं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते भी विवादों में रह चुका है. साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस सीरियल में कई पॉपुलर कैरक्टर नजर आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट तक शामिल हैं. इसी सीरियल में दया बेन का चर्चित किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने निभाया था. आज हम बात दिशा वकानी की ही करेंगे और जानेंगे कि उन्होंने कब से सीरियल में वापसी नहीं की है और वापसी के लिए उनके द्वारा क्या शर्तें रखी गईं थीं.
साल 2017 के बाद से नहीं लौटीं दिशा वकानी
आपको बता दें कि दिशा ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, इसके बाद से उन्होंने कमबैक नहीं किया. बताते हैं कि सीरियल के मेकर असित मोदी ने दिशा को वापस लाने की खूब कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. थक हारकर असित को यहां तक कहना पड़ा था कि यदि दिशा वापसी नहीं करती हैं तो उनके बिना भी सीरियल आगे बढ़ेगा. असल में दिशा के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद से सीरियल की टीआरपी को बहुत नुकसान हुआ है.
वापसी के लिए दिशा ने रखी थीं कुछ शर्तें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी के लिए दिशा ने कई शर्तें रखीं थीं. यह शर्तें दिशा के पति की तरफ से सामने आई थीं जिनमें से पहली शर्त यही थी कि दिशा प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रूपए तक चार्ज करेंगी. वहीं, दूसरी शर्त ये थी कि दिशा महज कुछ ही घंटों के लिए काम करेंगीं. वहीं, आखिरी शर्त ये थी कि शूटिंग लोकेशन पर दिशा के बच्चे के लिए एक नर्सरी बनाई जाए, जहां वे उसका ख्याल रख सकें.