Shubhangi Atre Husband Sepration: 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की 19 साल की शादी टूट गई है. हाल ही में सामने आई खबर के अनुसार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Marriage) ने पति पीयूष पुरे संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. एक्ट्रेस और उनके पति पिछले करीब एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति संग रिश्ते को लेकर खुद कंफर्म भी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभांगी की टूटी शादी! 


'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Husband) ने पति से अलग होने की खबर को कंफर्म भी किया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'लगभग एक साल हो गया है, जबसे वह पति के साथ नहीं रह रही हैं.' शुभांगी ने कहा, 'पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की है. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती है.' 


इस कारण अलग हुआ कपल! 


शुभांगी (Shubhangi Atre Tv Shows) ने पति से अलग होने पर बात करते हुए कहा, 'उन्हें और उनके पति को यह अहसास हुआ कि वह अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं. इसी कारण एक-दूसरे को स्पेस देने, अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पऱ ध्यान देने का फैसला किया.' 



शुभांगी (Shubhangi Atre Husband Sepration) ने साथ ही कहा, 'इस फैसले तक उनके लिए पहुंचना आसान नहीं था. यह अभी भी उनके लिए मुश्किल है. उनका परिवार उनकी पहली प्रॉयरिटी है और सभी चाहते हैं उनका परिवार आसपास रहे लेकिन कुछ नुकसान रिपेयर नहीं हो सकते हैं. जब कई साल का रिश्ता टूटता है तो वह मैंटली और इमोशनली तौर पर इफेक्ट करता है...'


18 साल की बेटी की मां हैं शुभांगी


शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Daughter) और पीयूष की 18 साल की बेटी है जिसको लेकर कपल ने बड़ा फैसला भी लिया है. शुभांगी ने बेटी को लेकर कहा, वह मां और पापा दोनों का प्यार डिजर्व करती है, पीयूष उससे संडे को मिलने आती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, वह नहीं चाहती कि बेटी अपने पिता के प्यार से वंचित रहे. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे