Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल को मौन व्रत पड़ेगा भारी! धरी रह गई समझदारी सारी!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: अग्रेजी बोलने में जेठालाल को क्या होता है वो तो किसी ने छिपा नहीं. ऐसे में इंग्लिश से बचने के लिए उन्होंने मौन व्रत का सहारा तो लिया लेकिन उन्हें पड़ गए लेने के देने.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर किरदार की कोई ना कोई कमजोरी है और जेठालाल की कमजोरी है इंग्लिश. अग्रेजी से उनका छत्तीस का आंकड़ा है लिहाजा वो उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार अंग्रेजी खुद उनके पास चलकर आ गई है. दरअसल, हुआ ये है कि उन्हें एक बड़ी कंपनी से मीटिंग करनी है जिसमें उन्हें इंग्लिश बोलने का डर है ऐसे में उन्होंने तय कर लिया है कि वो मौन व्रत धारण कर लेंगे.
मौन व्रत से पड़े लेने के देने
जेठालाल ने पहले सोचा था कि वो मेहता साहब को मीटिंग में साथ लेकर जाएंगे लेकिन ये हो ना सका तो प्लान बनाया गया कि बाघा और नट्टू काका इस मीटिंग को करेंगे तो वहीं जेठालाल मौन व्रत धारण करने का बहाना बनाएंगे. लेकिन जैसे ही कंपनी वाले पहुंचे तो मौन व्रत की बात सुनकर नाराज हो गए और उन्होंने बॉस के साथ ही मीटिंग करने की बात कही. ये कहकर वो वापस लौट गए. यानि मौन व्रत पड़ गया जेठालाल को भारी.
मेहता साहब फिर बने फायर ब्रिगेड
हालांकि गनीमत ये रही ऐन वक्त पर जेठालाल के परम मित्र ने पहुंचकर उनकी डूबती नैया को पार कर दिया. वो पहुंचे तो जैसे तैसे कंपनी वालों को बात करने के लिए वापस बुला लिया गया. मीटिंग शुरू हुई तो जेठालाल को एक और बड़ा झटका लगा वो ये कि ये मीटिंग अंग्रेजी ही नहीं हिंदी में हो सकती है. लेकिन इंग्लिश से बचने के लिए वो पहले से मौन व्रत का बहाना बना चुके हैं ऐसे में अगर अब उन्होने मुंह खोला तो उन्हें झूठा करार दिया जा सकता है. लिहाजा उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा. पर अभी पिक्चर बाकी है दोस्तों. आने वाले एपिसोड में जो होगा उसे देखकर आपके हंसी के ठहाके खूब लगेंगे और इसकी अपडेट हम आपको जरूर देंगे.