Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो से कहां गायब हैं जेठालाल, पिछले कई एपिसोड से नजर नहीं आ रहे Dilip Joshi
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कुछ हफ्तों से दिलीप जोशी यानि जेठालाल का किरदार नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में सवाल ये कि शो छोड़कर वो कहां गायब हैं?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को पिछले कुछ सालों में कई कलाकार एक के बाद एक अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में जब कोई एक्टर शो में ज्यादा समय तक ना दिखे तो लोगों के दिमाग की घंटी बज उठती है. इन दिनों शो से एक किरदार और गायब है और वो है जेठालाल (Jethalal). यूं तो जेठालाल शो का मुख्य पात्र हैं, जिनके इर्द गिर्द ही सारी कहानी घूमती है और कहानी के सेंटर प्वाइंट वो ना भी रहें तो भी उनकी मौजूदगी यकीनन दर्ज की जाती है. लेकिन, पिछले कुछ एपिसोड्स से दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शो में नजर नहीं आ रहे हैं.
भिड़े पर ही रहा फोकस
पिछले कुछ हफ्तों से शो का सारा फोकस भिड़े (Bhide) और माधवी (Madhvi) के टमाटर के अचार वाले स्पेशल एपिसोड पर ही रहा. लेकिन, इसके बावजूद शो के बाकी कलाकार भी इन एपिसोड्स में दिखे. चंपक चाचा, टप्पू सेना (Tappu sena), सोढ़ी, बबीता जी (Babita Ji), अय्यर, पोपटलाल, अब्दुल, कोमल भाभी और डॉ. हाथी सभी किरदार शो में नजर आए और नजर आ रहे हैं, लेकिन जो किरदार मिसिंग था वो था जेठालाल का. पिछले काफी समय से किसी भी एपिसोड में वो दिखे नहीं हैं.
अब सवाल ये है कि चलते शो से जेठालाल यानी दिलीप जोशी भला कहां गायब हैं. क्या वो छुट्टी पर चल रहे हैं या फिर मजबूरीवश शो में नजर नहीं आ रहे हैं. खैर इसका जवाब मिल ही जाएगा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब शो में स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड आने वाला है, लेकिन ये एपिसोड भी भिड़े और टप्पू सेना के इर्द गिर्द घूमता ही नजर आ रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेठालाल इस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनेंगे या फिर उनकी छुट्टियां लंबी चलने वाली हैं.