Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'रोशन भाभी' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में एक नया इंटरव्यू दिया है. जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले बच्चों को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया, अगर सीरियल का नाइट शूट होता था तो बच्चों को पूरी रात शूट करना पड़ता था, साथ ही वह पढ़ाई करते थे. जबकि उनका सुबह सात बजे एग्जाम होता था. जेनिफर (Jennifer Mistry TMKOC) ने बताया, बच्चों को भी खूब परेशान किया जाता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोशन भाभी ने TMKOC के बच्चों को लेकर कही ये बात 


तारक मेहता एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Tv Shows) ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया है. जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कभी-कभी बच्चों को बहुत परेशान किया जाता था, अब अगर नाइट शूट है तो बच्चे नाइट शूट भी कर रहे हैं और उंघते हुए पढ़ भी रहे हैं जबकि सुबह सात बजे उनका एग्जाम भी है. जेनिफर (Jennifer Mistry Controversy) ने साथ ही कहा, कई बार तो बच्चे सेट से सीधा स्कूल जाते थे. जैसे अगर 6 बजे रैप अप हुआ है तो स्कूल 7 बजे सीधा एग्जाम देने जाते थे. जेनिफर ने कहा, बच्चों ने तो बहुत किया है, बहुत त्याग किया है. एक्ट्रेस ने कहा, उनको शायद वो जम गया था ट्रीटमैंट और शायद वो उनके लिए काम कर रहा था. 


नट्टू काका को लेकर जेनिफर ने कही ये बात 


जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Interview) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी असित जी को नट्टू काका के साथ बुरा बर्ताव करते हुए नहीं देखा. जेनिफर ने बताया लेकिन सोहेल नट्टू काका के साथ बहुत बदत्तमीजी करता था, नट्टू काका को हर किसी ने वहां रोते हुए देखा है. जेनिफर ने बताया मोनिका (बावरी) ने उनसे  कहा था कि एक बार नट्टू काका खूब रोते हुए कह रहे थे कि इस सोहेल का सत्यानाश होगा, कीड़े पड़ेंगे! जेनिफर ने बताया, नट्टू काका को छुट्टी चाहिए थी तब यह सब हुआ था.