The Kapil Sharma Show के चंदू और सपना ने क्यों छोड़ा शो? लंबे समय बाद कपिल ने खुद खोले राज
The Kapil Sharma Show: दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो `द कपिल शर्मा शो` (The Kapil Sharma Show) की कास्ट में पिछले दिनों काफी बदलाव आया है. इसे लेकर अब पहली बार होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने चुप्पी तोड़ी है.
Kapil Sharma Break Silence: पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से कृष्णा अभीषेक (Krushna Abhishek) से लेकर चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhaker) और भारती सिंह (Bharti Singh) तक ने किनारा कर लिया है. अब इस पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी सफाई पेश की है. दरअसल, कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी फिल्म को प्रमोट करते हुए कॉमेडियन ने कृष्णा अभिषेक, अली असगर और चंदन प्रभाकर के 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने को लेकर भी बात की.
कपिल ने तोड़ी चुप्पी
दर्शकों को 'द कपिल शर्मा शो' में 'सपना' यानी कृष्णा अभिषेक का काम काफी पसंद था. लेकिन उन्होंने अब शो छोड़ दिया है. वहीं, कपिल के शो को अली असगर, चंदन प्रभाकर और उपासना सिंह भी बॉय बॉय कह चुके हैं. वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि इन लोगों ने आपका शो क्यों छोड़ा? इसपर कपिल ने बिना देर किए कहा-'सबको पता है कि मेरी सुनील ग्रोवर से लड़ाई हुई. मैं भारती के साथ आज भी वैसा ही ही हूं. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जिसकी वजह से भारती काफी बिजी हैं. मैं तो अपनी जगह पर ही हूं'.
सुनील ग्रोवर को छोड़कर
इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने आगे कहा- 'जो चले गए हैं, ऐसा नहीं है कि उनसे मेरी लड़ाई हुई है. उपासना सिंह भी फिल्मों में बिजी हैं. कृष्णा अभिषेक और मेरी अच्छी दोस्ती है. सुनील ग्रोवर को छोड़कर आप बाकी लोगों को एक कैटेगरी में रख नहीं सकते'. इसके अलावा कपिल ने कहा कि वो शो के प्रोड्यूसर नहीं है. अगर कोई शो छोड़ना चाहता है तो इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. खैर, बात करें कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के बारे में तो फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्ट को रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. नंदिता दास ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा की ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे