The Kapil Sharma Show Sara Ali Khan: द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल खूब कॉमेडी का मजा लेते दिख रहे हैं. कॉमेडी शो के नए प्रोमो वीडियो में सारा अली खान, विक्की कौशल (Vicky Kaushal Movies) को लेकर जोक मारने की कोशिश करती हैं लेकिन फेल हो जाती हैं, तभी कपिल शर्मा ऐसी पंच लाइन मारते हैं कि विक्की कौशल समेत हर कोई ठहाके लगाने लग जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल शर्मा ने की सारा अली खान की खिंचाईं!


द कपिल शर्मा के नए प्रोमो वीडियो में सारा अली खान से कॉमेडियन कपिल (Kapil Sharma) कहते हैं- सारा मैंने आपकी फोटोज देखीं, आप कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई थीं वहां आपने लंबा-सा गाउन पहना था...कपिल शर्मा फिर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की तरफ देखते हुए कहते हैं, गाउन इतना लंबा कि यह फिर सीढ़ियों पर चढ़ीं. कपिल शर्मा की इतना बोलते ही सारा अली खान (Sara Ali Khan Movies) कहती हैं- 'विक्की की इतनी याद आई कि विक्की के नाप की गाउन पहनी थी, यह इतना लंबा है ना...जोक नहीं समझे'. 



कपिल शर्मा (Kapil Sharma Films) एक्ट्रेस की बात सुनने के बाद अपने अंदाज में कहते हैं, चलो कोई नहीं बाकी आपका फिल्मों का काम तो ठीक चल ही रहा है. कपिल शर्मा के इतना बोलते ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal New Movie) जोर से हंसने लग जाते हैं और कॉमेडियन से हाथ मिलाते हैं.


क्रिस गेल और ब्रेट ली भी करेंगे कॉमेडी एन्जॉय!


कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show New Episode) के नए प्रोमो वीडियो में क्रिस गेल और ब्रेट ली भी कॉमेडी का खूब मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रिस गेल, अर्चना पूरन सिंह के साथ खूब मजाक-मस्ती करते हुए दिखते हैं, इतना ही नहीं ब्रेट ली 'सपना' यानी कृष्णा अभिषेक की टांग खिंचाई करते हुए दिखते हैं. अपकमिंग वीकेंड के द कपिल शर्मा शो के दोनों एपिसोड का कंबाइन प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.