जेनिफर मिस्त्री का एक और खुलासा, बोलीं-नट्टू काका सेट पर रो पड़ते थे, शूटिंग में बच्चों के साथ भी होता था हैरेसमेंट
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: एक्ट्रेस ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ना सिर्फ सीनियर एक्टर्स बल्कि बच्चों तक का हैरेसमेंट करते थे.
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Controversy: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स और एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेनिफर सीरियल के मेकर्स को लेकर नए-नए खुलासे कर रहीं हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ना सिर्फ सीनियर एक्टर्स बल्कि बच्चों तक का हैरेसमेंट करते थे.
बच्चों से रात-रात भर शूटिंग करवाई जाती थी
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर आरोप लगाया की, ‘बच्चों को अक्सर पूरी रात शूटिंग करने के लिए कहा जाता था, भले ही अगली सुबह स्कूल में उनके एग्जाम हों’. ऐसे ही एक वाकये के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक बार सीरियल में काम कर रहे चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने पूरी रात और सुबह 6 बजे तक शूटिंग की और फिर सुबह 7 बजे वो एग्जाम देने के लिए गए. इससे न केवल उनके एग्जाम की तैयारी बल्कि मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर भी असर पड़ा’.
घनश्याम नायक अक्सर सेट पर रो पड़ते थे
जेनिफर मिस्त्री ने और भी सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि, उन्होंने घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को अक्सर सेट पर रोते हुए देखा था क्योंकि उन्हें टाइट शूटिंग शेड्यूल के चलते एक दिन की भी छुट्टी नहीं दी जाती थी. आपको बता दें कि घनश्याम नायक ने सीरियल में ’नट्टू काका’ का किरदार निभाया था. अक्टूबर 2021 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. यह पहली बार नहीं है जब जेनिफर मिस्त्री ने ऐसा कोई खुलासा किया हो इससे पहले भी वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाती रहीं हैं. जेनिफर ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने याद है कि कैसे सोहिल रमानी ने छुट्टी मांगने पर सीनियर एक्टर को डांट लगा दी थी.