Sonam Kapoor का देख लिया ये गजब अंदाज तो भूल जाओगे Nora Fatehi, 38 साल में भी हैं एकदम हसीन
एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam Kapoor) 38 साल की हो चुकीं हैं लेकिन इस आज भी उनका चार्म कम नहीं है. उनका(Sonam Kapoor Age) ग्लैमरस अंदाज आज भी फैंस के दिलों को बेकरार करता नजर आता है. सोनम(Sonam Kapoor New Look) का नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कोट-पैंट पहना हुआ है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें इस लुक में देख कोई नहीं कह सकता कि वह 38 साल की हैं. आप खुद ही देख लीजिए वीडियो.