Kareena Kapoor की एक्टिंग करने के चक्कर में बुरी फंसी Jannat Zubair, देख लोग बोले- तुमसे ना हो पाएगा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) की एक वीडियो. जिसमें जन्नत करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक्टिंग कर रही है. जब वी मेट के दौरान एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था जिसके रील्स लोग बनाकर डालते रहते हैं. जब जन्नत ने ऐसा किया तो हो गईं ट्रोल. लोग बोले-50 रूपए काट ओवरएक्टिंग का.