Aashika Bhatia ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आकर Elvish Yadav को लेकर कही ये बात, लोग बोले- प्यार में है ये..
इस बार बिग बॉस 2 ओटीटी में एलविश यादव, मनिषा और अभिषेक की दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं लोग. इन तीनों ने बिग बॉस हाउस में चार चांद लगा दिए. लेकिन आशिका भाटिया अब घर से बेघर हो चुकी हैं और आशिका ने एलविश यादव को लेकर क्या कहा आप भी देखिए इस वीडियो में.